सैम पित्रोदा के बयान ने बेनकाब कर दी कांग्रेस : अविनाश राय खन्ना

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मौजूद प्रदेश भाजपा प्रभारी और अनुराग ठाकुर.
पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मौजूद प्रदेश भाजपा प्रभारी और अनुराग ठाकुर.

धर्मशाला, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जसवां परागपुर मंडल के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के 400 पार लक्ष्य को भाजपा के पन्ना प्रमुख पूरा करेंगे. भाजपा का पूरे देश में एक मजबूत संगठन है और Himachal Pradeshमें आठ हजार बूथों पर भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता आगामी Lok Sabha चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और इन आम चुनावों में भाजपा देश में 400 पार और प्रदेश में चार की चार सीटें जीतेगी.

अविनाश राय खन्ना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा कांग्रेस पार्टी की" विरासत टैक्स” वाली सोच को उजागर करने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा की टिप्पणी के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गई है. खन्ना ने कहा कि धन पुनर्वितरण पर सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति उजागर हो गई है. उन्होंने बहुसंख्यकों की संपत्ति को जब्त करने और इसे अल्पसंख्यकों के बीच वितरित करने के कांग्रेस पार्टी के इरादे की एक तरह से पुष्टि कर दी है. यह एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि भारत के गरीबों, दलितों, युवाओं, जनजातियों और पिछड़े वर्गों का सशक्तिकरण कभी भी कांग्रेस के एजेंडे में नहीं था. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि सैम पित्रोदा की टिप्पणी के बाद कांग्रेस पार्टी के चेहरे से पूरी तरह नकाब उतर गया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र में" सर्वे” का जिक्र किया गया. मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बयान है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. ऐसा विचार ही कांग्रेस की विरासत रही है. अब सैम पित्रोदा ने अमेरिका का हवाला देते हुए टिप्पणी की है कि धन के बंटवारे पर विचार-विमर्श होना चाहिए और विरासत टैक्स पर बात होनी चाहिए. खन्ना ने कहा कि माननीय Prime Minister Narendra Modi ने जब कांग्रेस की इस सोच को जनता के सामने उजागर किया कि कांग्रेस की टेढ़ी नजर अब लोगों की संपत्ति पर है तो हुल गांधी, सोनिया गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर आ गई. कांग्रेस के नेता कहने लगे कि ये उनका मकसद नहीं था लेकिन सैम पित्रोदा के बयान ने देश के सामने कांग्रेस का मकसद साफ और स्पष्ट कर दिया है कि वो देश की जनता की निजी संपत्ति का सर्वेक्षण कर उसे सरकारी खजाने में डालना चाहते हैं. इस दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से Lok Sabha प्रत्याशी अनुराग ठाकुर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे

  कांग्रेस के उम्मीदवार बनने के बाद आनंद शर्मा पहुंचे शिमला, कालीबाड़ी मंदिर में नवाया शीश

(Udaipur Kiran) /सतेंद्र

/उज्जवल

Leave a Comment