सनातनी चातुर्मास – मां बगुलामुखी महायज्ञ शाला की हो रही परिक्रमा, ज्वार को सींच रहे श्रद्धालु

सनातनी चातुर्मास - मां बगुलामुखी महायज्ञ शाला की हो रही परिक्रमा, ज्वार को सींच रहे श्रद्धालु

Udaipur, 18 अक्टूबर . Udaipur शहर के दक्षिणी छोर पर अरावली की पहाड़ियों के मध्य विराजित बड़बड़ेश्वर महादेव परिसर में चल रहे सनातनी चातुर्मास में इन दिनों चल रही मां बगलामुखी की आराधना में श्रद्धा का ज्वार बढ़ता जा रहा है. विश्व में अपनी तरह के पहली बार हो रहे 54 कुण्डीय महायज्ञ में नियमित आहुतियों के साथ एक दिन की आहुति अर्पण करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. साथ ही, सप्तद्वीप यज्ञशाला की परिक्रमा के प्रति भी उत्साह झलक रहा है.

कोलाचार्य माई बाबा ने बताया कि मढ़ी मन मुकुंद दिगम्बर खुशाल भारती महाराज के सान्निध्य में चल रहे दस दिवसीय 54 कुण्डीय महायज्ञ में दस दिन के लिए आहुतियां अर्पित कर रहे जजमानों के साथ एक-एक दिन की आहुतियां प्रदान करने का भी प्रावधान रखा गया है. Udaipur सहित आसपास के जिलों से भी एक दिन की आहुति अर्पित करने के लिए जजमान रुचि दिखा रहे हैं. जो आहुति अर्पित नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए यज्ञशाला की परिक्रमा का भी महत्व बताया गया है. ऐसे में कई धर्मप्रेमी महिलाएं यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए आ रही हैं. यज्ञशाला के चारों ओर छोटे कलश रखकर उनमें ज्वार बोए गए हैं. परिक्रमा के दौरान पानी की बालटी साथ रखकर उन कलश को सींचा जा रहा है.

  डेंगू दिवस पर जेडी – सीएमएचओ ने खंगाले शहर से लेकर बॉर्डर तक के अस्पतालों के इंतेजामात

Media संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि Thursday को मां पिताम्बरा का प्रमुख दिवस माना जाता है. ऐसे में Thursday को श्रद्धालुओं की संख्या के बढ़ने के मद्देनजर भी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है. महायज्ञ के दौरान सुबह 10 से साढ़े दस बजे के मध्य आचार्य वंदन होता है, देश भर से आए डेढ़ सौ आचार्यों के सामूहिक वंदन के दर्शन करने भी श्रद्धालु आ रहे हैं.

  गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण नौ जून को रेल यातायात प्रभावित रहेगा

इस बीच, दोपहर बाद देवी भागवत पुराण कथा चल रही है. Wednesday को कथा में नवरात्रि के नौ दिन की नौ देवियों के महत्व की कथा हुई. कथाव्यास आचार्य कमल किशोर ने नवरात्रि के महत्व के साथ नवदुर्गा के महत्व को समझाया. कथा का सीधा प्रसारण एससीएम स्टूडिया यू-ट्यूब चैनल पर किया जा रहा है.

  पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. शेखावत की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

/ सुनीता कौशल/ईश्वर