संजय निरुपम ने कहा- हिंदुस्थान को नया रंग रूप देगी मोदी की तीसरी सरकार

संजय निरुपम ने कहा -कांग्रेस हेरिटेज इमारत की तरह, भाजपा को वोट करें

Mumbai , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व Member of parliament संजय निरुपम ने Friday को मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालात एक हेरिटेज इमारत जैसी है. Prime Minister Narendra Modi की सरकार तीसरी बार आ रही है. यह सरकार आने वाले दिनों में हिंदुस्थान को नए रंग रूप के साथ आगे ले जाएगी.

संजय निरुपम ने Media से कहा कि कांग्रेस पार्टी Mumbai की एक हेरिटेज बिल्डिंग की तरह रह गई है, जो अब रहने लायक नहीं है. कुछ पुराने थके हारे नेता हैं वो बिल्डिंग संभाले हुए हैं. ये नेता बिल्डिंग संभाल सकते हैं लेकिन देश के हालात नहीं बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार तीसरी बार आ रही है और ये सरकार आने वाले दिनों में हिंदुस्थान को एक नए रंग नए रूप के साथ पेश करने जा रही है.

  स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र को समृद्ध और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया

संजय निरुपम ने कहा कि कुछ कांग्रेस के साथी मुझसे नाराज हैं कि मैं कांग्रेस के खिलाफ क्यों बोल रहा हूं. मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि एक लंबे समय तक मुझे काम करके अनुभव हुआ कि अब इस कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. हमारे जितने साथी हैं वो भी अपना भविष्य बनाने के लिए जितना जल्दी हो कांग्रेस छोड़ कर निकले.

  ठाणे मनपा में कमिश्नर बदलने के बावजूद अवैध निर्माण जारी..विधायक केलकर .

संजय निरुपम उत्तर Mumbai संसदीय क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे लेकिन महाविकास आघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी) ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया था. इससे नाराज होकर संजय निरुपम ने कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध बयानबाजी की थी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने संजय निरुपम को छह वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया है. संजय निरुपम शिवसेना शिंदे समूह के संपर्क में हैं और Chief Minister एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर चुके हैं. हालांकि, अभी तक शिंदे समूह में निरुपम को हरी झंडी नहीं मिली है.

  महाराष्ट्र में तीन जगहों पर आगजनी, नासिक में गैस सिलेंडर फटने से 03 लोग झुलसे

(Udaipur Kiran) /राजबहादुर

Leave a Comment