मप्र: छिंदवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई, पांढुर्णा में कांग्रेस पर्यवेक्षक पर हमले का प्रयास

Bhopal , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . प्रदेश की 6 Lok Sabha सीटों पर मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण चल रहा है. हालांकि इस बीच Chhindwara में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प होने तथा पांढुर्णा में कांग्रेस पर्यवेक्षक पर हमले के प्रयास का मामला सामने आया है. Chhindwara में ही कांग्रेस ने भाजपा के नगर अध्यक्ष पर रुपये बांटने का आरोप भी लगाया है.

Lok Sabha चुनाव के पहले चरण में Madhya Pradesh की 6 सीटों- छिंदवाड़ा, Jabalpur , मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी में वोटिंग हो रही है. Chhindwara के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. हाथापाई के साथ-साथ दोनों तरफ से एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं. Police ने मोर्चा संभालकर दोनों पक्षों को नियंत्रित किया. वहीं, छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक सुनील जुननकर पर मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ युवकों ने हमला करने की कोशिश की. बालाघाट में ही बूथ क्रमांक 242 शासकीय नेहरू प्राथमिक शाला और बूथ नंबर 195 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का वीडियो वायरल करने के मामले सामने आए हैं. दोनों मामलों की कोतवाली थाना में First Information Report दर्ज कराई गई है.

  मप्र: गृह मंत्री शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने की छतरपुर के कांग्रेस नेता से पूछताछ

कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में भाजपा के नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पर रुपये बांटने का आरोप लगाया है. कांग्रेस की ओर से अंकुश शुक्ला का रुपये बांटने का वीडियो सोशल Media प्लेटफार्म X पर शेयर किया गया है. कांग्रेस ने लिखा- शुक्ला पैसे बांटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. बीजेपी की यह हरकत बता रही है कि बीजेपी छिंदवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है. लोकतंत्र के इनMurder रों को देश कभी माफ नहीं करेगा. “बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार”.

  भोपाल : तकनीकी रूप से अधिक दक्ष होगी पुलिस, जनता के लिए न्याय प्रणाली होगी और पारदर्शी

(Udaipur Kiran) / केशव दुबे

Leave a Comment