ओडिशा: महानदी नाव हादसे में अबतक सात शव बरामद

Bhubaneswar , 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . ओडिशा में Friday को महानदी में लखनपुर के शरधा में नाव डूबने की घटना में अभी तक सात शव बरामद कर लिये गये हैं . Saturday सुबह प्रशासन द्वारा चलाये गये सर्च आपरेशन में छह शव बरामद किये गये हैं. Friday को हादसे के बाद एक महिला का शव बरामद कर लिया गया था. इस मामले में एक और व्यक्ति के लापता होने की बात कही जा रही है.

  भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर मुकदमा दर्ज

आज सुबह पांच बजे से सर्च आपरेशन प्रारंभ किया गया था. पांच स्कूबा ड्राइवर व दो सर्च कैमरे के सहायता से लापता लोगों को ढूंढने के लिए प्रयास शुरू किये गये थे. इस हादसे में मारे गये सभी मृतक सीमावर्ती Chhattisgarh के खरसेनी इलाके के हैं.

Chief Minister नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. Chief Minister ने हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने के साथ-साथ प्रत्येक मृतक के आश्रितों के लिए चार लाख रुपये की अनुकंपा राशि की घोषणा की है.

  संविधान पर भ्रामक भाषण पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी की चुनाव आयुक्त से की शिकायत

उल्लेखनीय है कि Chhattisgarh के खरसेनी इलाके के ये यात्री घूमने के लिए वरगढ जेके अंबाभोना प्रखंड के पथरसेनी जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया.

(Udaipur Kiran) / समन्वय नंदा

Leave a Comment