लोकसभा चुनाव : शिअद के सात उम्मीदवार घोषित, कांग्रेस से आए केपी को जालंधर से दी टिकट

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) . शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने Chandigarh समेत Punjab में छह Lok Sabha सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अकाली दल ने कांग्रेस छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने वाले मोहिंदर सिंह केपी को जालंधर Lok Sabha क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है.

शिरोमणि अकाली दल इससे पहले भी सात Lok Sabha सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है. Monday को पार्टी की तरफ से जारी सूची के अनुसार जालंधर Lok Sabha क्षेत्र से मोहिंदर सिंह केपी को टिकट दी है.मोहिंदर सिंह केपी Punjab के पूर्व मंत्री और Punjab प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. केपी जालंधर Lok Sabha सीट से कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे. टिकट न मिलने पर केपी Monday को शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें आज उम्मीदवार घोषित कर दिया.

इसके अलावा अकाली दल ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व केंद्रीय मंंत्री हरसिमरत कौर बादल को फिर से बठिंडा Lok Sabha क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार दिया है. इस सीट पर हरसिमरत के उतरने से मुकाबले बेहद रोचक बन गया है. इस सूची के मुताबिक अकाली दल ने लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल, फिरोजपुर Lok Sabha क्षेत्र से वरदेव सिंह बॉबी मान को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने Chandigarh Lok Sabha की एक मात्र सीट से हरदीप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. अब अकाली दल के पास केवल एक सीट खडूर साहिब ही बची है, जहां से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है.

इससे पहले अकाली दल ने अपनी पहली सूची में पटियाला से एनके शर्मा, गुरदासपुर से दलजीत सिंह चीमा, आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, Amritsar से अनिल जोशी, फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह तथा संगरूर से इकबाल सिंह झूंदा को उम्मीदवार घोषित किया था.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *