उदयपुर में सीवर चैम्बर हादसा: दो श्रमिकों की मौत

Udaipur में सीवर चैम्बर हादसा: 2 की मौत

Udaipur, 14 जुलाई . Udaipur में Friday को सिवर टैंक की सफाई करने चैम्बर में उतरे युवकों में से दो की दम घुटने से मौत हो गई और दो बेसुध हो गए. बेसुध युवकों को महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार Udaipur के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के पास स्थित Hotel जस्ता के सीवर चैम्बर की सफाई के लिए बाहर से श्रमिकों को बुलाया गया था. श्रमिकों के पास सीवर चैम्बर की सफाई के लिए समुचित उपकरण नहीं थे. युवक चैम्बर में उतरे और कुछ ही देर में उनका दम घुटने लगा. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें बाहर खड़े लोगों ने निकाला, लेकिन तब तक दो दम तोड़ चुके थे. मरने वालों में 35 वर्षीय विजय कल्याणा पुत्र किशन कल्याणा निवासी इंदिरा नगर तथा 27 वर्षीय महेन्द्र छपरवाल पुत्र रमेश छपरवाल निवासी खांजीपीर हैं. विनोद नकवाल और एक होटलकर्मी रामकरण अस्पताल में भर्ती हैं.

  बदमाशों को दी विधायक ने चेतावनी, कब्जा करने नहीं दूंगी-अब गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

समाज के पदाधिकारी व पूर्व पार्षद बाबूलाल घावरी ने हादसे पर दुख जताते हुए Hotel का लाइसेंस निरस्त करने, Hotel मालिक के खिलाफMurder का मामला दर्ज करने तथा परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. मृतकों के शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. हादसे की सूचना पर समाज के कई लोग व परिवारजन वहां पहुंचे हैं. वहां Police बल तैनात किया गया है. Police मामले की जांच कर रही है.

  राज्यपाल ने गोविंद देव जी मन्दिर में पूजा अर्चना कर की सबके मंगल की कामना