शहडोलः नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपित गिरफ्तार, घर ढहाने की तैयारी

शहडोलः नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्‍कर्म के पांच आरोपित गिरफ्तार, घर ढहाने की तैयारी

शहडोल, 8 मई (Udaipur Kiran) . मध्य प्रदेश के शहडोल में कक्षा दसवीं की नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले पांचों आरोपितों को Police ने गिरफ्तार कर लिया है. Tuesday देर रात सभी आरोपितों को उमरिया और रीवा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा है. सभी आरोपित कल्याणपुर वार्ड के रहने वाले हैं. Police और राजस्व विभाग की टीम अब उनके घर तोड़ने की तैयारी में जुटी है.

Police के अनुसार, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा Monday शाम करीब सात बजे कोचिंग से अपने घर जा रही थी. स्कूटी से जा रही छात्रा को रास्ते में उसका एक नाबालिग दोस्त बाइक से मिल गया. दोनों अपने-अपने वाहन से केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंचे और खड़े होकर बात करने लगे. इसी दौरान केंद्रीय विद्यालय के पास पांच लोगों ने उनको रोका और उनके साथ अभद्रता की. जब दोनों ने आरोपितों की हरकत का विरोध किया तो उन्होंने छात्रा के दोस्त से मारपीट की. इसके बाद छात्रा को सूनसान स्थान पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपितों ने वीडियो भी बनाया और छात्रा को धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे. पीड़िता दोस्त के साथ घर पहुंची और परिजन को पूरी घटना बताई. इसके बाद परिजन छात्रा को Police थाने ले गए और First Information Report दर्ज कराई. Police ने प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू की. शहडोल जोन के एडीजी डीसी सागर ने फरार आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा एडीजी खुद गैंग रेप पीड़िता से मिलने उसके घर पहुंचे थे.

  मदरौस: खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने आईसक्रीम का लिया सेम्पल

Police अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि एडीजी डीसी सागर के निर्देशन में Police की कई टीमें उमरिया और रीवा जिले के अलग-अलग हिस्सों में लगातार दबिश दे रही थी. Police ने Tuesday की रात आरोपित ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता (36) पुत्र स्वामीशरण गुप्ता, शाहिल कुरैशी (22) पुत्र शहीद कुरैशी, मोहम्मद शमीम (18) पुत्र मो. अकरम, मो. अफजल अंसारी (28) पुत्र फारूख, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका (29) पुत्र राजू पनिका को गिरफ्तार कर लिया है. एडीजी डीसी सागर ने कहा कि आरोपितों को सजा दिलाने के लिए Police सभी स्तर पर कार्रवाई कर रही है.

  इंदौर केन्द्रीय संग्रहालय व लालबाग में लगेगी पुरातात्विक महत्व की प्रदर्शनियां

(Udaipur Kiran) /नेहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *