शारदीय नवरात्र शुरू: घर-घर, मंदिर- मंदिर में हुई घट स्थापना

शारदीय नवरात्र शुरू: घर-घर, मंदिर- मंदिर में हुई घट स्थापना

jaipur, 15 अक्टूबर . शारदीय नवरात्र Sunday से शुभारंभ हो गए हैं. अभिजीत मुहूर्त के साथ श्रेष्ठ मुहूर्त में घर-घर घट स्थापना हुई. घर-घर, मंदिर- मंदिर सुबह से ही रामायण की चौपाइयों के साथ दुर्गा पाठों की गूंज सुनाई दी. शहर के दुर्गा मंदिरों और हनुमान जी व Ram Templeों में घट स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती और रामचरित मानस के पाठ शुरू हुए. अब पूरे नौ दिन माता की आराधना होगी. पहले दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की जा रही है.

आमेर शिला माता मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना हुई. इसके बाद मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए खोला गया. इससे पहले सुबह से ही मंदिर में भक्तों को पहुंचना शुरू हो गया. मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए वाहनों को सुबह से ही महल तक जाने से रोक दिया गया. मंदिर शिला माता के जयकारों के साथ जय माता दी… के जयकारों से गूंज उठा. कुछ भक्त कनक दंडवत करते हुए माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है.

  ‘ग्रीनमैन ऑफ़ इंडिया’ ने चलाया गांवों में पक्षियों के पानी के लिए मिट्टी परिंडे लगाने का अभियान

मंदिर पुजारी बनवारी लाल शास्त्री ने बताया कि अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.55 बजे घट स्थापना के साथ ही माता के दर्शन खुले. 16 से 23 अक्टूबर तक माता के दर्शन सुबह 6 से दोपहर 12.30 बजे तक खुलेंगे. वहीं शाम को 4 बजे से 6 बजे तक भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे. दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक मंदिर के पट मंगल रहेंगे. माता के 20 अक्टूबर को छठ का मेला भरेगा. 21 अक्टूबर को सप्तमी पर रात 10 बजे निशा पूजन होगा. 22 अक्टूबर को अष्टमी पर शाम 4.30 बजे पूर्णाहुति होगी. दशमी पर 24 अक्टूबर को नवरात्रा उत्थापना होगा. इधर दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर में सुबह घट स्थापना के साथ ही माता के दर्शन खुले. महंत महेन्द्र भट्टाचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर घट स्थापना की गई. भक्त माता के दर्शनों के लिए पहुंचे. मंदिर के महंत भट्टाचार्य ने बताया कि नवरात्र में पहले दिन शैलपुत्री के रूप में माता की पूजा की गई. नौ दिनो तक ब्रह्मचारिणी, चन्द्र घण्टा, कूष्माण्डेति स्कन्दमाता, कात्यायनी, कालरात्री, महागौरी व सिद्धीदात्री नवदुर्गा के रूप में पूजा की जाएगी. नौ दिनों तक सप्तशती के पाठ होंगे. इसके अलावा राजापार्क पंचवटी सर्किल स्थित वैष्णों माता मंदिर सहित ब्रह्मपुरी स्थित काली माता मंदिर, सूरजपोल बाजार स्थित रुद्रघंटेश्वरी माता, आमागढ़ स्थित अंबा माता, झालाना स्थित वैष्णोदेवी मंदिर, काली माता मंदिर, आमेर स्थित मनसा माता मंदिर, माता मावलियान, दिल्ली रोड स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में भी घट स्थापना के साथ माता की आराधना शुरू हुई. मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और रामायण के पाठ के साथ अखंड ज्योत भी जलाई गई. खोले के हनुमान मंदिर में शारदीय नवरात्रा घट स्थापना के साथ ही अखण्ड वाल्मिकी रामायण पाठ तथा नौ दिवसीय नवाह्न पारायण के पाठ प्रारंभ हुए. शाम 4 बजे पैदल Passengers की ओर से लाई गई पताकाओं का मंदिर शिखर पर रोहण किया गया.

  युवक की करंट लगने से मौत के बाद गुस्साए परिजन मॉर्च्युरी के आगे धरने पर बैठे

सैनी/ईश्वर