रैपिड रेल के लिए तोड़ दी दुकानें, दूसरी जगह नहीं मिली

कलक्ट्रेट पर शिकायत देने पहुंचे दुकानदार

Meerut , 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत गंगा मोटर कमेटी परिसर में स्थित दुकानों को तोड़कर भूमि का प्रशासन ने अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन दुकानदारों को दूसरी जगह स्थापित नहीं किया गया है. जिससे परेशान व्यापारियों ने Tuesday को जिलाधिकारी से मिलकर दुकानें दिलाने की मांग की.

  लोस चुनाव : क्रांतिधरा झांसी में किसके माथे सजेगा जीत का सेहरा

जिला प्रशासन द्वारा आरआरटीएस परियोजना के तहत भैसाली बस स्टैंड के पास गंगा मोटर कमेटी परिसर में बनी करीब 12 दुकानों की जमीन का अधिग्रहण किया था. इन दुकानों को तोड़कर जमीन कार्यदायी संस्था को सौंप दी गई. इसके बदले में दुकानदारों को दूसरी जगह दी जानी थी. Tuesday को कलक्ट्रेट पहुंचे दुकानदारों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को ज्ञापन देकर दुकान दिलाने की मांग की. दुकानदारों ने कहा कि अधिग्रहण करते समय कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट (सदर) Meerut को बताया गया कि इन दुकानों की जगह दूसरी जगह दी जाएगी. इसके बाद भी दुकान नहीं दी गई. दुकानदारों ने कहा कि गंगा मोटर कमेटी को Railwayबोर्ड द्वारा जमीन और मुवावजा उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन गंगा मोटर कमेटी कह रही है कि अभी Railwayबोर्ड से कुछ नहीं मिला. जिलाधिकारी ने उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया.

  तजीन बिंत ने जज बनकर अपनी मां का सपना साकार किया

(Udaipur Kiran) / डॉ. कुलदीप/सियाराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *