राजकीय सम्मान के साथ एसआई सरजिल मलिक को दी विदाई, सड़क हादसे में हो गयी थी मौत

राजकीय सम्मान के साथ एसआई सरजिल मलिक को दी विदाई, सड़क हादसे में हो गयी थी मौत

Jaisalmer , 6 मई (Udaipur Kiran) . सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एसआई सरजिल मलिक को Monday को राजकीय सम्मान के साथ गड़ीसर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान तमाम Police के आला अधिकारियों के साथ जिला एवं सत्र judge पूरनचन्द्र शर्मा, एक्स एमएलए रूपाराम धनदेव, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, Jaisalmer एसपी सुधीर चौधरी, Barmer एसपी नरेंद्र मीना समेत कई लोग मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों के साथ तिरंगे में लिपटे एसआई मलिक को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान Police के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अपने साथी को अंतिम विदाई दी.

  सेवा भारती समिति राजस्थान द्वारा तेरहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन

गौरतलब है कि Barmer में तैनात सब इंस्पेक्टर सरजिल मलिक की सड़क हादसे में Sunday को मौत हो गई थी. मलिक Barmer से Jaisalmer अपने चचेरी बहन की सगाई में आए थे. Jaisalmer से Barmer लौटते समय उनकी कार आकल फांटे के पास पलट गई जिससे वे गंभीर घायल हो गए. घायल मलिक को निजी गाड़ी से जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया. गंभीर स्थिति में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर उनको Jodhpur रेफर किया गया मगर Jodhpur में इलाज के दौरान उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया. Monday शाम करीब 5 बजे उनका शव Jodhpur से Jaisalmer लाया गया. जहां गड़ीसर स्थित कब्रिस्तान में उनको राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

  भट्टी सा तपने लगा राजस्थान, आठ शहरों का पारा 46 पार

एसआई सरजिल मलिक (40) अभी बाड़मेर की महावीर नगर Police चौकी में इंचार्ज के पद पर तैनात थे. सर्जिल मलिक की चचेरी बहन की Sunday दोपहर में Jaisalmer में सगाई थी. उसमें शामिल होने के बाद सरजिल कार से बाड़मेर में ड्यूटी पर लौटने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन कुछ ही दूरी पर हादसा हो गया. उनकी कार बेकाबू हो गई और खाई में पलट गई. हादसे में मलिक गंभीर घायल हुए. उनके हाथ, पैर, गर्दन व सिर में काफी चोट आई थी. इलाज के दौरान Jodhpur में उनकी मौत हो गई. इससे परिवार में शोक व्याप्त हो गया.

  सैकड़ों देशी-विदेशी पक्षियों के बर्ड हाउस के साथ आज भी कायम है फन वर्ल्ड का समर जलवा

(Udaipur Kiran) /चन्द्रशेखर/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *