; 50 हजार रुपये एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

Mumbai ,07 मई (Udaipur Kiran) .नायगांव Police स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने मादक पदार्थ मेफेड्रॉन (एमडी) बेचने वाले आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.यह कार्रवाई गणेश केकान व रोशन देवरे की टीम ने की है.Police ने बताया कि,नायगांव के एपीआई गणेश केकान को एक मुखबिर के माध्यम जानकारी मिली कि नायगांव पूर्व के टिवरी गांव,नवकार बिल्डिंग नंबर 3 के सामने चाली के पास एक शख्स मेफेड्रोन (एमडी) नामक अवैध मादक पदार्थ बेचने आने वाला है. उक्त कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा Police निरीक्षक मंगेश अधारे एवं अपराध जांच शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ कार्य दल गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. Police ने जाल बिछाकर आरोपी को स्कूटर सहित हिरासत में ले लिया.Police ने कहा कि,उक्त शख्स से नाम व पता की जानकारी मांगी तो उसने अपना नाम शानू वसीम कुरेशी (28),निवासी-नायगांव पश्चिम बताया.उक्त व्यक्ति के पास मौजूद एक्सेस स्कूटर की सीट की जाँच की गई.जांच में पाया गया तो, सीट के नीचे 50,000 रुपये कीमत का एक सफेद रंग का मेफेड्रोन (एमडी) पाया गया.साथ ही उक्त अपराध को करते समय प्रयुक्त सुजुकी एक्सेस एवं आरोपी का मोबाइल फोन कुल कीमती 1,20,000 रूपये जब्त किया गया.Police ने कहा कि, उपरोक्त अभियुक्त के ऊपर नायगांव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.Police ने कहा कि, उपरोक्त अभियुक्त से गहन पूछताछ में यह पाया गया कि तुलिंज थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट अपराध में वांछित था.

  लोकसभा चुनाव को लेकर विरार में पुलिस का अर्द्धसैनिक बल के साथ रूट मार्च

/योगेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *