सोनीपत: 116 साल की बुजुर्ग भगवानी बोलीं, शत-प्रतिशत मतदान कीजिए

30 Snp-4 सोनीपत: बुजुर्ग मतदाता भगवानी देवी 116 वर्षीय

-भगवानी देवी जिला सोनीपत की सबसे बुजुर्ग मतदाता 116 साल की

-तमन्ना है कि खुद बूथ पर जाकर मतदान करे

-अजादी के बाद से अब तक हर चुनाव में अपना वोट डाला है

सोनीपत, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Haryana में 18वीं Lok Sabha के आम चुनाव में मतदान के लिए सभी के प्रेरण स्रोत बनी हैं 116 साल की भगवानी देवी. इनकी तमन्ना है कि वह खुद बूथ पर आए और वहां मतदान करें.

  फरीदाबाद: मतदान प्रतिशत को 70 प्रतिशत ले जाने का लक्ष्य : विक्रम सिंह

मत प्रतिशत बढ़ाने के यह मातृशक्ति युवाओं के लिए आइकन हैं. 25 मई को होने वाले Lok Sabha चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अनुकरणीय उदाहरण भी है. Lok Sabha सोनीपत में आने वाला गांव जागसी इसी में 116 वर्षीय भगवानी देवी जिले की सबसे वरिष्ठ मतदाता हैं.

  यमुनानगर: भाजपा विधायक के ट्विटर हैंडल पर अभद्र टिप्पणी से गुर्जर समाज भड़का

बुजुर्ग मतदाता भगवानी देवी ने बताया लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करना इसलिए जरुरी है कि वे अपनी सरकार को चुनते हैं. वो जैसी सरकार चाहते अपने विचारों के अनुसार उनको अपनी सरकार चुनने का हक भारत का लोकतंत्र दे रहा है. वे आजादी के बाद से होने वाले प्रत्येक चुनाव में मतदान करती आई हैं तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के कारण इस बार भी वह खुद अपने बूथ पर जाकर मतदान करेंगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लें. मतदान मतदाता का एक संवैधानिक अधिकार है और अपने मताधिकार का प्रयोग करके मनचाही सरकार चुनने का अवसर पांच वर्ष के बाद मिलता है.

  अप्राकृतिक झीलों में नहाना खतरे से खाली नहीं : कुलदीप सिंह

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *