सोनीपत: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोनीपत में विकास की नई इबारत की लिखी है: मोहन लाल बडौली

25 Snp-1,1A सोनीपत: सोनीपत Lok Sabha से उम्मीदवार मोहन लाल बडौली स्वागत करते हुए ग्रामीण.
25 Snp-1,1A सोनीपत: सोनीपत Lok Sabha से उम्मीदवार मोहन लाल बडौली स्वागत करते हुए ग्रामीण.

-भाजपा सरकार ने 9 नेशनल हाईवे बनाए, बडी में रेेल कोच फैक्ट्री गन्नौर में लगाई

-देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए सभी विकास कार्य सामने हैं

सोनीपत, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . सोनीपत Lok Sabha से उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने कहा कि देश के Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी गई है. यह जनता के सामने खुली किताब है. फैसला जनता की अदालत में होना है आपने आशीर्वाद के रुप में अपना वोट देना है. वे Thursday को गन्नौर विधान सभा क्षेत्र के गांव धतूरी में जनसम्पर्क कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम में बोल रहे थे.

  जींद : रेलगाड़ी में यात्री से छीना मोबाइल व नगदी

मोहनलाल बडौली ने कहा कि आने वाली 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाएं और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाए, आपका वोट सीधा मोदी को जाएगा. लोगों ने भाजपा के उम्मीदवार का जोरदार स्वागत किया. सोनीपत Lok Sabha क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बडौली बोले कि भाजपा सरकार ने 9 नेशनल हाईवे बनवाए. खरखौदा में मारुति कंपनी का प्लांट लगवाया. आपके ही क्षेत्र बड़ी में रेल कोच फैक्ट्री लगाई, राई स्पोर्ट्स स्कूल को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाया और अनेक अस्पतालों का निर्माण कराया.

  सिरसा: हमारा विश्वास है, हम 10 की 10 सीटें जीतेंगे: बीएस संधू

इसके बाद वे गांव कामी, हसनपुर और कुराड़ पहुंचे मोहन लाल यहां माताओं और बहनों ने फूल- मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया तो वहीं मोहन लाल बडौली ने मातृशक्ति के चरण स्पर्श की आशीर्वाद लिया. गांव भिगान, राजपुर, ललेहड़ी कलां, ललेहड़ी खुर्द, लड़सौली, पिपलीखेड़ा, बड़ी और गन्नौर शहर में लोगों से वोट की अपील की.

  सिरसा: 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब से भरा हुआ ट्रक जब्त, 7800 बोतलें बरामद

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment