सोनीपत के युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या

14 Snp- सोनीपत: चिराग आंतिल का उसकी कार के साथ का फाइल फोटो
14 Snp- सोनीपत: चिराग आंतिल का उसकी कार के साथ का फाइल फोटो

-परिजनों ने प्रधान मंत्री व विदेश मंत्री से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई

-चिराग आंतिल का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए

-सोनीपत के सेक्टर 12 का निवासी चिराग अंतिल एमबीए की पढ़ाई करने कनाड़ा गया था 2022 में

सोनीपत, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) . सोनीपत के एक युवक की कनाडा में गोली मारकरMurder कर दी गई. मृतक युवक वर्ष 2022 में एमबीए की पढ़ाई करने के लिए कनाडा गया था. परिवार ने बेटे का शव भारत में लाने के लिए प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से गुहार लगाई है.

  फरीदाबाद: भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में बैनर से जिलाध्यक्ष गायब

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत के सेक्टर 12 निवासी Haryana सरकार के शुगर मिल विभाग से सेवानिवृत्त महावीर अंतिल का छोटा बेटा चिराग अंतिल सितंबर 2022 में एमबीए की पढ़ाई करने स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकुवर गया था और वहां से उसने एमबीए की डिग्री ली और अब वहां पर एक कंपनी में सेवारत था. Saturday को उसकी अज्ञात हमलावरों ने कनाडा में गोलियां मार करMurder कर दी.

  फतेहाबाद: टोहना में एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से 55 हजार रुपये निकाले

चिराग अंतिल के बड़े भाई रोनित ने बताया कि चिराग से उसकी Saturday की सुबह ही बात हुई थी और तब वह बहुत खुश नजर लग रहा था लेकिन जब वह अपनी कार में घर से निकला तो अज्ञात लोगों ने उसकी ऑडी कार पर गोलियां चलाई और उसकीMurder कर दी.

  यमुनानगर: अंबाला लोकसभा के साथ जगाधरी विधानसभा में भी भाजपा जीतेगी: कंवर पाल

परिवार की कनाडा Police के उस कर्मचारी से फोन पर बात हुई है जिन्होंने ये सूचना दी लेकिन उन्हें और कुछ भी नही बताया जा रहा है कि कैसे ये वारदात हुई, इसके कारण क्या रहे. हम पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं ताकि हमें न्याय मिले.

(Udaipur Kiran) /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *