लखनऊ में मुस्लिम मतदाताओं को साधने में लगी सपा बसपा व भाजपा

सपा, बसपा, भाजपा

Lucknow, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के पांचवें चरण की Lok Sabha सीट Lucknow में मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सपा, बसपा और भाजपा में त्रिकोणी मुकाबला चल रहा है. वैसे तो बसपा ने मुस्लिम चेहरे को ही प्रत्याशी बनाया है लेकिन Lucknow के मुस्लिम मतदाता का झुकाव देश व प्रदेश में उनके हितैषी नेताओं की ओर ही ज्यादा है.

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास महरोत्रा के लिए महानगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दकी प्रचार कर रहे हैं. फाखिर सिद्दकी ने पार्टी उम्मीदवार रविदास को जीताने के लिए महानगर कार्यकारिणी के समस्त मुस्लिम चेहरों को उनके गली मोहल्ले में सक्रिय रहने के लिए कहा है. मोहल्लों में छोटी बैठकें करते हुए रविदास महरोत्रा को जिताने के लिए मुस्लिम मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने की रणनीति बनायी गयी है.

सपा के महानगर अध्यक्ष फाखिर ने कहा कि Lucknow का मुस्लिम वर्ग एक लम्बे समय से मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव से जुड़ा हुआ है. हमारी पकड़ मुस्लिम मतदाताओं में कभी कम नहीं हुई है. Lucknow की तीन विधानसभा सीटों उत्तर, मध्य और पश्चिम में समाजवादी पार्टी ही जीतती आयी है. जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक रहता है. इस बार उत्तर विधानसभा में हार हुई लेकिन मध्य और पश्चिम में सपा जीती है.

  प्रधानमंत्री मोदी कानपुर गुरुद्वारे में मत्था टेक शुरू करेंगे रोड शो

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग के लिए काम करती है. Uttar Pradesh में समाजवादी पार्टी को मुस्लिम के अलावा दूसरे वर्ग का भी मत मिलेगा. रविदास महरोत्रा को हर वर्ग के बीच महत्व मिल रहा है. मुस्लिम इलाकों में तो रविदास को हाथों हाथ ले रहे हैं.

बसपा के महानगर महामंत्री दुर्गेश ने कहा कि बसपा ने मुस्लिम चेहरे को उतारा है तो उसका मुस्लिम मतदाताओं पर पूरा प्रभाव भी दिख रहा है. मुस्लिम मतदाता हर तरफ से फोन करता है. सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, सर्वसमाज का समर्थन में फोन आता है. फिर भी मुस्लिम उम्मीदवार सरवर मलिक को मुस्लिम आबादी वाले मोहल्लों में बेहद बढ़त मिल रही है.

  भारत को विकसित व विश्वगुरु बनाना लक्ष्य : शंकर गिरि

उन्होंने (Udaipur Kiran) से कहा कि Lucknow में अमीनाबाद, नक्खास, खदरा, हुसैनाबाद में बड़ी बैठकें हुई है. इसमें मुस्लिम व्यापारी, अधिवक्ता, शिक्षक, कामगारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. पुराने Lucknow के मोहल्लों में भी जहां मुस्लिम मतदाताओं की बहुतायत है, वहां बसपा के कार्यकर्ताओं ने पैठ बना ली है. मेरा दावा है कि कुल मतदान का 40 प्रतिशत बसपा उम्मीदवार सरवर पाने जा रहे है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस बार भाजपा से Lucknow Lok Sabha सीट पर फिर एक बार चुनाव लड़ रहे है. राजनाथ सिंह के बीते पांच वर्ष के कार्यकाल में नजर डाले तो उनका जीतनी बार Lucknow में आना हुआ, कोई न कोई मुस्लिम धर्मगुरु रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचें. अपनी समस्याओं को लेकर राजनाथ सिंह से मिलने वाले मुस्लिम धर्मगुरुओं की समस्या का तत्काल निदान कराने का प्रयास हुआ.

  कन्नौज: अखिलेश यादव ने लिया बाबा गौरीशंकर का आशीर्वाद

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अवध क्षेत्र के Media प्रभारी खुर्शीद ने कहा कि Lucknow समेत पूरे देश में केन्द्र की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी धर्म के लोगों को मिला है. उसमें मुस्लिम भी केन्द्र की योजनाओं का बराबर लाभ पाया है. Lucknow में मुस्लिम वर्ग को मुफ्त राशन, उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला है. आयुष्मान कार्ड से मुस्लिम वर्ग के लोग आज भी सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे है.

उन्होंने कहा कि तीन तलाक का जो फैसला आया था, वह तो एतिहासिक है. अब जहां बात Lucknow के मुस्लिम मतदाताओं की है तो अटल जी के समय से ही भाजपा के लिए दिलखोल कर उन्होंने मतदान किया है. जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के चुनाव मैदान में आने के बाद कोई कमी नहीं हुई, और न आगे होगी.

(Udaipur Kiran) / शरद/बृजनंदन

Leave a Comment