भोपाल: छपरा-पनवेल-छपरा के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Bhopal , 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) . रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं Passengers की सुविधा के लिए Chapra -पनवेल-Chapra के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी Bhopal मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी.

मंडल रेल कार्यालय द्वारा Monday को दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05193 Chapra -पनवेल स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.04.2024 से 27.06.2024 (प्रत्येक Thursday ) को Chapra स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन Friday को 08.45 बजे इटारसी पहुँचकर, 08.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.30 बजे पनवेल स्टेशन पहुँचेगी.

  कांग्रेस ने राम मंदिर को लेकर हमेशा हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाने का काम कियाः डॉ. मोहन यादव

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05194 पनवेल-Chapra स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.04.2024 से 28.06.2024 (प्रत्येक Friday) को पनवेल स्टेशन से 21.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन Saturday 11.30 बजे इटारसी पहुँचकर, 11.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन Sunday को 08.50 बजे Chapra स्टेशन पहुँचेगी.

इस गाड़ी में 14 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 03 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बलिया, गाजीपुर सिटी, Varanasi , बनारस, Prayagrajजंक्शन, सतना, कटनी, Jabalpur , इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

  मप्रः इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित

(Udaipur Kiran) / केशव दुबे

Leave a Comment