भोपाल: उधना-पटना-उधना के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Bhopal , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं Passengers की सुविधा के लिए उधना-पटना-उधना के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी Bhopal मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी.

Railwayद्वारा Friday को दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09045 उधना-Patna स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.04.2024 से 28.06.2024 (प्रत्येक Friday) को उधना स्टेशन से 08.35 बजे प्रस्थान कर, 18.15 बजे इटारसी पहुँचकर, 18.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन Saturday को 10.30 बजे Patna स्टेशन पहुँचेगी.

  राजगढ़ः पति और सास पर दहेज एक्ट का केस दर्ज

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09046 पटना-उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 29.06.2024 (प्रत्येक Saturday) को Patna स्टेशन से 13.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन Sunday को 04.35 बजे इटारसी पहुँचकर, 04.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर,14.50 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी.

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, Jabalpurजंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, Prayagrajछेवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

  जबलपुर : 5-स्टार होटल में लगी आग…लोग जान बचाकर भागे

(Udaipur Kiran) / केशव दुबे

Leave a Comment