शेयर बाजार ने लगाया मजबूती का पंच, सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,015 अंक उछला

शेयर बाजार ने लगाया मजबूती का पंच

– निवेशकों ने एक दिन में कमाए 2.97 लाख करोड़ रुपये

New Delhi, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . घरेलू शेयर बाजार आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा. आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद से ही तेजड़ियों ने लगातार खरीदारी शुरू कर दी. लगातार हो रही लिवाली के कारण शेयर बाजार ने ओपनिंग के कुछ समय बाद ही शानदार रिकवरी कर ली. आज के कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर से 1,015 अंक और निफ्टी निचले स्तर से 320 अंक की छलांग लगाने में सफल रहे. दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.66 प्रतिशत और निफ्टी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.

आज के कारोबार के दौरान पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, फार्मास्यूटिकल और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही. इसी तरह एनर्जी, मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए. कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट के साथ बंद हुआ. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया.

  कोटक बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये

आज बाजार में आए उछाल के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद उछल कर 404.34 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन यानी Wednesday को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 401.37 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.97 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,934 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,079 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,716 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 139 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,213 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,204 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,009 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी में शामिल शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

  Amazon, Flipkart की सेल्स से पहले Realme 12 Pro+, P1 Pro और Narzo 70 पर जोरदार छूट

बीएसई का सेंसेक्स आज 280.60 अंक की कमजोरी के साथ 73,572.34 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक गिर कर 73,556.15 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदार पूरी तरह से हावी हो गए, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के बाद ये सूचकांक निचले स्तर से 1,015.10 अंक उछल कर 718.31 अंक की मजबूती के साथ 74,571.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया. पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 486.50 अंक की तेजी के साथ 74,339.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 85.50 अंक फिसल कर 22,316.90 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक गिर कर 22,305.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन इसके बाद तेजड़िये बाजार पर हावी हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी. बाजार में लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने के 1 घंटा पहले निचले स्तर से 320.70 अंक की छलांग लगा कर 223.55 अंक की तेजी के साथ 22,625.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद मामूली मुनाफावसूली होने की वजह से निफ्टी ने ऊपरी स्तर से करीब 55 अंक फिसल कर 167.95 अंक की मजबूती के साथ 22,570.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया.

  Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानें इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत

आज दिन भर के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस Bank 6 प्रतिशत, स्टेट Bank ऑफ इंडिया 5.12 प्रतिशत, doctor रेड्डीज लेबोरेट्रीज 4.50 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.62 प्रतिशत और नेस्ले 2.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेNurse की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा 10.87 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 1.95 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.30 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.07 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.

(Udaipur Kiran) /योगिता

Leave a Comment