शिवसेना (यूबीटी) के जिला अध्यक्ष के काफिल पर पथराव, विधायक समेत 30 के खिलाफ केस दर्ज

शिवसेना (युबीटी) के रायगढ़ जिला अध्यक्ष पर पथराव, विधायक के बेटे समेत 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Mumbai , 3 मई (Udaipur Kiran) . शिवसेना (यूबीटी) के रायगढ़ जिलाध्यक्ष अनिल नवगाने के काफिले पर Thursday को देर रात पथराव किया गया. इस घटना में नवगाने बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका ड्राइवर घायल हुआ है और उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हमले की शिकायत नवगाने ने माणगांव Police स्टेशन में शिंदे समूह के विधायक भरत गोगावले और उनके बेटे विकास गोगावले सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले की छानबीन जारी है.

  इस बार दो सौ सीटें भी पार नहीं कर पाएगी मोदी सरकार : हितेंद्र ठाकुर

जानकारी के मुताबिक Thursday को शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे की महाड में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होने के बाद नवगाने कार से अपने घर इंदापुर लौट रहे थे. इस दौरान नवगाने की कार Mumbai -गोवा हाईवे पर टेंपले और वीर गांव के बीच आई तो अज्ञात लोगों ने अचानक कार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान कार में जमकर तोडफ़ोड़ की गई. ड्राइवर ने स्थिति संभाली और कार आगे बढ़ा दी. जिससे कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. इस हमले में कार को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा ड्राइवर भी घायल हो गया. ड्राइवर का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है. इस घटना के बाद देर रात नवगाने ने माणगांव Police स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद Police ने विधायक के बेटे विकास गोगवले समेत 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना की आगे की जांच जारी है.

  ठाणे में गद्दारों को सबक सिखाएं-आदित्य ठाकरे

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *