बीएचयू सामाजिक विज्ञान संकाय में छात्रों ने किया प्रदर्शन, उपस्थिति को लेकर नाराजगी

बीएचयू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन:फोटो बच्चा गुप्ता

Varanasi , 06 मई (Udaipur Kiran) . काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सामाजिक विज्ञान संकाय डीन कार्यालय के बाहर Monday को उपस्थिति और कक्षाओं के न चलने से नाराज बीए,बीएससी अन्तिम वर्ष के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि भूगोल विषय की परीक्षा कम उपस्थिति बताकर निरस्त कर दी गई. छात्रों ने आरोप लगाया कि हम लगातार पढ़ने के लिए आते हैं . लेकिन पढ़ाने के लिए प्रोफेसर ही नहीं आते. परीक्षा की तिथियां घोषित होने पर प्रोफेसर अंतिम बीस दिन क्लास लेने के लिए बुलाते हैं. फिर कोई न कोई बहाना बनाकर लगातार नहीं आते. उसमें अगर कोई student अचानक उनके बुलाने पर अनुपस्थित हो जाता है तो उसकी अटेंडेंस काट दी जाती है.

  लोस चुनाव : 67 साल में फैजाबाद ने चुने 17 बार पुरुष सांसद, एक भी महिला नहीं

छात्रों ने मांग किया कि क्लास रूम के बाहर प्रोफेसर सर की उपस्थिति चेक करने के किये बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाई जाए, जिससे उनकी भी उपस्थिति चेक हो. छात्रों ने आरोप लगाया कि कई प्रोफेसर संकाय से महीने भर तक गायब रहते हैं. विभागाध्यक्ष के पास भी इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं मिलता.

  खब्बू तिवारी ने भाजपा के विजय संकल्प रैली में भरी हुंकार

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *