बांग्लादेश के विश्वविद्यालयों में फलस्तीन के समर्थन में छात्रों ने किया मार्च

बांग्लादेश में फलस्तीन के समर्थन में मार्च करते छात्र.

– ढाका यूनिवर्सिटी में इजराइल विरोधी लगे नारे

ढाका, 7 मई (Udaipur Kiran) . फलस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन अब अमेरिका के विश्वविद्यालयों से होते हुए बांग्लादेश के विश्वविद्यालयों में पहुंच गया है. बांग्लादेश में सत्तारूढ़ पार्टी की student शाखा से जुड़े छात्रों ने इजराइल-हमास युद्ध समाप्त करने और स्वतंत्र फलस्तीन के निर्माण की मांग को लेकर Monday को देश भर के विश्वविद्यालयों में मार्च किया.

  अमेरिकी संसद की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पर हमले के दोषी को 30 साल की सजा

ढाका विश्वविद्यालय के परिसर में बांग्लादेश student लीग के कार्यकर्ताओं ने इजराइल विरोधी नारे लगाते हुए बांग्लादेशी और फलस्तीनी का झंडा लेकर मार्च किया. वे फलस्तीन को मुक्त करो, नरसंहार बंद करो लिखे बैनर लेकर चल रहे थे. student समूह ने कहा कि उसने अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों के साथ एकजुटता दिखाने और गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई के खिलाफ बढ़ते गुस्से के कारण प्रदर्शनों का आयोजन किया. उन्होंने नरसंहार और मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया.

  कमला हैरिस ने कहा, अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में भारतवंशियों के अधिक प्रतिनिधित्व की जरूरत

इस बीच, अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 15 मई को होने वाले विश्वविद्यालय स्तर के मुख्य आयोजन को टाल दिया है. इसकी जगह छोटे-छोटे स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन का फैसला लिया गया है. मैनहट्टन में आईवी लीग स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि छात्रों से मिले फीडबैक के आधार पर हमने अपने कक्षा दिवसों और स्नातक समारोहों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है.

  मालदीव भी फंसा चीन के कर्ज जाल में, आईएमएफ की चेतावनी के बाद कर्ज चुकाने की कर रहा जुगत

(Udaipur Kiran) / अजीत तिवारी/प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *