वन विभाग के कार्मिकों के पास मिली संदिग्ध 1 लाख 5 हजार की नगदी

एसीबी

jaipur, 1 मई (Udaipur Kiran) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की jaipur नगर द्वितीय टीम ने Wednesday को वन विभाग के पांच कार्मिकों से 1 लाख 5 हजार रुपये से अधिक की नगद राशि मिली है. राशि को संदिग्ध रिश्वत मानते हुए जब्त किया गया है. यह राशि अरण्य भवन में कार से आते समय कार्मिकों की आकस्मिक चैकिंग के दौरान मिली.

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की jaipur नगर द्वितीय टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि वन विभाग के कुछ कार्मिक रिश्वत की बड़ी राशि एकत्र कर कार में बूंदी से अरण्य भवन, jaipur आ रहे हैं.

  पांचवी और आठवीं बोर्ड का रिजल्द जल्द घोषित होगा

एसीबी jaipur नगर द्वितीय टीम के उप अधीक्षक Police अभिषेक पारीक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आकस्मक चैकिंग की कार्यवाही करते हुए अरण्य भवन jaipur पर संदिग्ध कार को रूकवाया और तलाशी ली. कार में संदि्ध (1) राजकुमार शर्मा वन रक्षक, रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व, बूंदी (2) शक्ति प्रकाश वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप वन सरंक्षक, बूंदी (3) भैरूलाल गोस्वामी वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप वन सरंक्षक, बूंदी (4) राम सागर गुर्जर वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप वन सरंक्षक, बूंदी (5) महावीर प्रसाद रैगर सहायक वनपाल रामगढ़विषधारी टाईगर रिजर्व, बूंदी मिले, जिनकी तलाशी ली गई तो संदिग्ध राजकुमार शर्मा वनरक्षक, रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व, बूंदी के पास 1 लाख 5 हजार रुपये की संदिग्ध नगद राशि मिली. इस राशि के संबंध में कार्मिक से स्पष्टीकरण लिया गया तथा मौके पर ही उसकी सत्यता की जॉँच की गई तो प्रथमदष्टया सही नहीं पाया जाने पर संदिग्ध राशि को जब्त किया गया है. इस मामले में कार्मिकों से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है.

  बोलेरो और थार की भिडंत में चार की मौत, छह घायल

(Udaipur Kiran) सैनी/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *