निफ्ट जोधपुर में सिम्पोजियम : विशेषज्ञों ने की डिजाइन के भविष्य एवं संभावनाओं पर चर्चा

निफ्ट Jodhpur  में इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम शुरू : विशेषज्ञों ने की डिजाइन के भविष्य एवं संभावनाओं पर चर्चा

Jodhpur , 2 नवंबर . राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान Jodhpur की ओर से लर्निंग क्रिएटिविटी फॉर इनोवेशन:रोल आफ डिजाइन रिसर्च विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम गुरूवार को शुरू हुई.

संस्थान के निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद ने कहा कि डिजाइन में करियर की अपार संभावनाएं हैं, युवाओं को और फैकल्टी मेंबर्स को डिजाइन रिसर्च पर जोर देना चाहिए. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आईआईटी Guwahati के प्रोफेसर प्रफुल्ल चंद्रा कलिता ने डिजाइन रिसर्च की मैथोडोलॉजी पर, प्रोफेसर एस बलराम ने प्रैक्टिस आधारित रिसर्च पर और आईआईआईटी Hyderabad के प्रो.रमण सक्सेना ने उपयोगकर्ता-केंद्रित डिज़ाइन पर अपने विचार रखें. इस सत्र के मोडेरेटर आईआईटी Mumbai में एडजंट प्रोफेसर दिनेश कोरजन थे. दूसरे सत्र में शांतिनिकेतन, शिल्प सदन विश्व भारती की हेड प्रो. पद्मणी बलराम ने रिसर्च प्रोसेस पर, एनआईडी Ahmedabad के प्रोफेसर विजय सिह कटियार ने क्रिएटिविटी एवं डिजाइन रिसर्च पर जोर दिया. इस सत्र के मोडेरेटर आईआईटी Guwahati के प्रोफेसर प्रफुल्ल चंद्रा कलिता रहें. इस दौरान संयुक्त निदेशक प्रोफेसर हर्लीन साहनी सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टूडेन्ट्स मौजूद रहे.

  प्रदेशवासियों को पूरे माह झुलसाएगी तेज गर्मी

/राजीव/ईश्वर