तांत्रिक ने पारिवारिक परेशानियां दूर करने और पैसों की बारिश करवाने के बहाने लाखों हड़पे

Udaipur. शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक तांत्रिक के खिलाफ उसे पारिवारिक परेशानियां दूर करने और पैसों की बारिश करवाने के नाम पर लाखों रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. Police के अनुसाररमेश चन्द्र डांगी पुत्र स्व. सुखलाल डांगी निवासी दक्षिणी विस्तार योजना बलीचा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी व हरिशगिरी गोस्वामी की आपस में मित्रता है.

वह पारिवारिक व घरेलू समस्या से काफी परेशान था तो उसने हरिश गिरी गोस्वामी इस बारे में बताया. इस पर हरिशगिरी गोस्वामी ने उसे एक हरिश तेजोत के बारे में बताया कि वह तांत्रिक है जो कि तंत्र विद्या में बाबरिया भूत की सिद्धी प्राप्त कर चुका है और वो तंत्र विद्या से सभी समस्या का निवारण करता है. हरिश गिरी गोस्वामी ने उसे हरिश तेजोत से मिलवाया तो उसने अपने सारी पारिवारिक परेशानियां उसे बताई. हरिश तेजोत ने उसे कहा कि 7-8 दिन में उसकी सभी समस्या का समाधान कर देगा और उस पर पैसो की बारिश कर देगा.

हरिश तेजोत ने उसे व हरिश गिरी गोस्वामी को रात्री में करीब 9 से 9.30 बजे दक्षिण विस्तार पन्नाधाय आवासीय योजना के जंगलो में लेकर गया और वहां पर तंत्र विद्या शुरू की और भाव करने लगा. आरोपी ने उससे कहा कि 2 लाख 75 हजार रूपए तो घर की सारी समस्या दूर हो जाएगी और पैसो की तुम पर बारिश करवा देगा.

कुछ दिनो बाद में उसने पैसे की व्यवस्था करके वापिस हरिश तेजोत से सम्पर्क किया तो हरिश तेजोत ने उसी जगह पैसे लेकर आने के लिए कहा. इसके बाद वह और हरिश गिरी गोस्वामी व लोकेश लौहार यह पैसा वहां पर गए तो हरिश तेजोत ने पैसों को कपड़े में बांधने के लिए कहा और पूजा का सामान मंगवाया.

हरिश तेजोत रूपयों को हरे कपड़ों में बांधकर नंगा होकर बैठ गया और इनसे आंखे बंद करने के लिए कहा और आंखे खोल दी तो किसी को नुकसान हो जाएगा. उस समय हरिश तेजोत ने पैसे नाथू सेन व किशन मीणा से गायब करवा दिए और वहां पर पोटली जला दी, जिसमें पैसे नहीं थे. हरिश तेजोत ने उससे कहा कि 10 दिन में सारी पारिवारिक समस्या दूर हो जाएगी और उस पर पैसो की बारिश होगी.

एक माह गुजर जाने के बाद भी उसकी परिवारिक समस्या दूर नहीं हुई तो उसने हरिश तेजोत को फोन किया तो हरिश तेजोत टालमटोल करने लगा और पैसे मांगने लगा. उसने टुकड़ो-टुकड़ो में कभी हजार, दो हजार, कभी पांच हजार रूपये हरिश तेजोत के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिए. दो-तीन माह गुजर जाने के उसने हरिश गिरी गोस्वामी को फोन कर हरिश तेजोत से पैसे दिलवाने के लिए कहा.

इस पर हरिश गिरी गोस्वामी ने हरिश तेजोत को फोन किया तो हरिश तेजोत ने कहा कि वह उसका काम देगा और पैसो की बारिश भी कर देगा. 21 सितम्बर प्रार्थी रमेश डांगी Udaipur आया और हरिश गिरी गोस्वामी से हरिश तेजोत से मिलवाने के लिए कहा. हरिश तेजोत को हरिश गिरी गोस्वामी ने फोन किया तो वह टालमटोल करता रहा और दबाव बनाने पर दोनों को कोर्ट चौराहा बुलाया.

जिस पर वे वहां पर पहुंचे और पैसों की मांग की तो उसने कहा कि 20 अक्टूबर को वह 5 लाख रूपए ब्याज सहित लौटा देगा. बाद में दबाव बनाकर एक कागज पर लिखापढ़ी करवाई . अब वह पैसा नहीं दे रहा है और फोन पर धमका रहा है. हरिश तेजोत ने कई लोगों को झूठी तंत्र-मंत्र विद्या में फंसाकर अनेको लोगो से पैसा हड़प रखा है. Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *