तकनीकी विश्वविद्यालय ने फिर खोला एचपीसीईटी पोर्टल, प्रवेश परीक्षा के लिए पहली मई तक सकते हैं आवेदन

हमीरपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Himachal Pradeshतकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने Himachal Pradeshकॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2024 (एचपीसीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पोर्टल एक बार फिर खोला है. पात्र अभ्यर्थी पहली मई सायं पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा 10 मई को ही होगी.

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि अभी तक एचपीसीईटी के लिए लगभग 8500 से अधिक आवेदन आए हैं. जमा दो कक्षा का परिणाम आने के चलते अभ्यर्थियों को एक दिन का मौका आवेदन करने के लिए दिया है. प्रवेश परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका देख सकते हैं.

  हिमाचल प्रदेश के सभी छह मेडिकल कॉलेजों में दिव्यांगों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

इस बार प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में चंबा, धर्मशाला, पालमपुर, नूरपुर, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, शिमला, सिरमौर जिला में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया जाएगा. अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

  कंगना रनौत के पास 91.66 करोड़ की संपति

बता दें कि तकनीकी विवि हर वर्ष बी टेक (डायरेक्ट एंटी), बी फार्मेसी, एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. बीटेक, बी फार्मेसी और एमसीए की प्रवेश परीक्षा सुबह के सत्र में होगी, जबकि एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की परीक्षा सायं के सत्र में आयोजित की जाएगी.

  धर्मशाला से विपिन नेहरिया और नूरपुर से मदन भरमौरी भाजपा में हुए शामिल

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *