41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा, अस्पताल में बढ़ने लगे सनबर्न सहित स्किन डिजीज के मरीज

गोरखपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . गर्मी का सितम जारी है. हीट वेव यानी कि चिलचिलाती धूप लोगों के चेहरे और हाथ-पैर की त्वचा को झुलसाने लगी है. जिससे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. इससे सबसे अधिक दिक्कतों का सामना स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है. स्कूलों की छुट्टियों के समय लोग अपने बच्चों को टोपी, चश्मा और गमछा से पैक कर घर ला रहे हैं.

सुबह 6 बजे ही धूप की किरणें जमीन पर आते ही धूप तल्ख हो जा रही है. जबकि, सुबह से 10-11 बजे की चटक धूप देखकर ऐसा लग रहा है, मानो दोपहर के दो बज रहे हों. कड़ी धूप की वजह से तारकोल से बनी सड़कें पिघलने लगी हैं. Thursday को भी गोरखपुर में हीट वेव जारी है. मैक्सिमम टेंप्रेचर 41°C तो मिनिमम टेंप्रेचर 27°C रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में अभी पारा और चढ़ेगा.

  बौद्धिक संपदा संरक्षण से कृषि अनुसंधान को मिलेगी नई दिशा, किसानों को मिलेगा लाभ : प्रोफेसर सिद्धार्थ

बढ़ने लगे स्किन के मरीज

वहीं, 41°C के टेंप्रेचर से हालात यह है कि सनबर्न, रेड स्पाॅट, खुजली के मरीजों की संख्या जिला अस्पताल की ओपीडी में बढ़ गई है. इसके साथ ही पहले से झांई, मुंहासे वाले मरीजों की समस्या और भी बढ़ गई है. उनके चेहरे के स्पॉट और भी गहरे हो गए हैं.

ओपीडी में रोजाना पहुंच से 50 से 60 मरीज

सनबर्न के मरीज खुजली और जलन की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने वाले शरीर के हिस्सों जैसे चेहरे, गर्दन, हाथ और पैर पर छोटे-छोटे दाने, गहरे लाल धब्बे हो जाने की समस्या पैदा हो रही है. इसके साथ ही चेहरे को सुरक्षित रखने के लिए बिना परामर्श सन्स क्रीम लगाने से भी चेहरे पर जलन की समस्या लेकर कुछ मरीज आ रहे हैं.जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 50 से 60 लोग सनबर्न और त्वचा संबंधी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं.

  ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार मां-बेटी की मौत, ससुर घायल

doctor की सलाह पर लगाए सन्सक्रीम

जिले अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर ने बताया, इन दिनों ओपीडी में सनबर्न के मरीजों की संख्या ज्यादा दिख रही है. इन दिनों तापमान तेजी से बढ़ रहा है. दोपहर के समय तापमान और भी ज्यादा रहता है. ऐसे में पानी ज्यादा पीएं और तरल पदार्थ का अत्यधिक सेवन करें. धूप से बचने की कोशिश करें. doctor से परामर्श के बाद सन्स क्रीम लगाए.

  पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटक कर युवती ने की आत्महत्या

इन बातों का रखें ध्यान…

दिन में 11 बजे से 3 बजे तक आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें, धूप के सीधा संपर्क में रहने से जितना हो सके,बचें.

पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, बाहर छाता लेकर जाएं.

डाॅक्टर के परामर्श पर त्वचा के टाइप के अनुसार ही सन्स क्रीम का उपयोग करें.

प्राकृतिक चीजों के सम्पर्क में रहें. हरी सब्जियां और फल खाएं, पानी अधिक पीएं.

झाई वाले मरीज स्टेरॉयड वाली क्रीम का उपयोग बिल्कुल भी न करें, अन्यथा समस्या और भी बढ़ सकती है.

सन्सक्रीम का इस्तेमाल doctor के परामर्श पर ही करें.

/ प्रिंस पांडेय/सियाराम

Leave a Comment