मंदिर आस्था का विषय, हमारे मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार : रवि प्रकाश कुशवाहा

बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा
बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा

झांसी,01 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Wednesday को Ayodhya से चलकर झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने पहुंचे बसपा के प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वे अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र पेश किया. उन्होंने विश्व की आस्था का केन्द्र श्रीRam Temple को मुद्दे के स्थान पर आस्था का विषय बताया. उन्होंने कहा कि हमारे मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार हैं. हम उनको लेकर जनता के बीच उतरेंगे.

  जीडीए अधिकारियों व अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में भारी बदलाव

बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश ने कहा कि वह भले ही आज आए हैं और चुनाव के लिए 20 दिन ही बचे हुए हैं. लेकिन उनकी पार्टी के लोग लगातार जनता के बीच रहे हैं. Ayodhya के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप स्वयं जाकर वहां के विकास को देखिए. उन्होंने कहा कि बहुजनों का शोषण किया गया है. उनके प्रस्तावक जिला अध्यक्ष बीके गौतम बने. बीएसपी प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा Ayodhya के रहने वाले हैं. पिछले दिनों उनको अमेठी से प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन 24 घंटे बाद ही उनकी Lok Sabha सीट बदलकर झांसी कर दी गई थी. Tuesday को वह झांसी पहुंच गए थे. इसके बाद Wednesday को उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस दौरान उत्तराखंड प्रभारी एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन, पूर्व एमएलसी नौशाद अली, बुंदेलखंड प्रभारी मुकेश अहिरवार आदि मौजूद रहे.

  लोस चुनाव : फतेहपुर में भाजपा लगाएगी हैट्रिक या सपा की होगी वापसी!

(Udaipur Kiran) /महेश/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *