सोनीपत: साइबर फ्रॉड करने वाले दस आरोपी गिरफ्तार किए

4 Snp-2 सोनीपत: साईबर ठगों से प्राप्त नगदी व मोबाइल फोन आदि

-साइबर अपराध करने वाले Madhya Pradesh , राजस्थान, उत्तराखंड व Haryana से संबंधित

ठगी गई रकम से 2 लाख 70 हजार रुपये व दस फोन बरामद किए

सोनीपत, 4 मई (Udaipur Kiran) . साइबर Police को साइबर धोखाधड़ी अपराध के मामले में बड़ी सफलता मिली है. Police ने 10 अपराधियों को Madhya Pradesh , राजस्थान, उत्तराखंड व Haryana अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है. Police मामले की जांच कर रही है.

मामले के अनुसार ग्रांड स्क्वायर अपार्टमेंट, कुंडली निवासी प्राणतोष ने 13 मार्च थाना साइबर सोनीपत में शिकायत दी कि वेल स्टॉक नामक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से 14.65 लाख रुपये जमा किए. अब तक यह 69.54 लाख रुपये हो गए हैं. 22 फरवरी 24 को उसे एक संदेश मिला कि इस खाते को बनाए रखने के लिए आपकी धनराशि बहुत कम है. आपको 50 लाख रुपये और जमा करने होंगे. उसने और पैसे जमा करने से मना किया और पैसे निकालने के लिए आवेदन किया तो जवाब आया कि आपके निकासी अनुरोध को सफलतापूर्वक संशोधित करने में असमर्थ हैं. अमेरिकी कर प्रणाली के अनुसार किसी व्यक्ति की 60 हजार और डेढ लाख रुपये के बीच की वार्षिक आय 30 प्रतिशत व्यक्तिगत आयकर के अधीन है. आपका कर 1256245 रुपये बनता है अपने खाते से पैसा निकालने से पहले यह टैक्स देना होगा. फर्जी Bank खातों में मेरे 14 लाख 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी भी गई है. इस पर Police ने केस दर्ज किया.

  पलवल : शादी के 2 महिने बाद सुसाइड किया, पति सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भारत में कुल 51 शिकायतें व केस दर्ज पाए गए

पूर्वी सोनीपत Police उपायुक्त गौरव राजपुरोहित ने Saturday को बताया कि साइबर थाना प्रबंधक निरीक्षक बसंत कुमार की Police टीम ने वर्ष 2024 के मार्च माह में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज साईबर फ्रॉड के एक मुकदमे में कारवाई करते हुए 10 साइबर अपराधियों को देश के अलग अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से ठगी किए हुए रुपयों में से दो लाख 70 हजार रूपये भी बरामद किए हैं. अलग-अलग अपराधियों से 10 मोबाइल फोन, 80 चेक बुक, 32 पासबुक, 78 एटीएम कार्ड, 09 आधारकार्ड, 04 पेन कार्ड व 02 लेपटोप बरामद किये हैं. Police टीम द्वारा आरोपियों को न्यायालय के आदेश से Police रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की गई है. प्राप्त डाटा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पूरे देश में 51 शिकायतें व केस दर्ज पाए गये हैं. इन शिकायतों, मुकदमों में ज्यादातर वाट्सऐप्प या टेलीग्राम पर लिंक भेजकर,पार्ट टाईम जॉब, ऑन लाअन ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर, स्टॉक इन्वेस्टमेंट की नई-नई स्कीम बताकर आदि अलग-अलग तरीके से फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी की जाती है.

  पर्यावरण व भूमि संरक्षण के लिए मौजूदा समय में पौधारोपण जरूरी : प्रो. बीआर कम्बोज

साइबर अपराधियों से सावधान रहें : राजपुरोहित

Police उपायुक्त गौरव राजपुरोहित ने बतलाया कि साइबर अपराधी सबसे पहले आपके पास व्हाट्स ऐप या मेसेज के द्वारा आपके पास लिंक भेजेंगे, फिर आपको नामी कंपनियों के नाम से बनाए फ़र्ज़ी टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ देंगे, जिसके बाद उस ग्रुप में उन्हीं के आदमियों द्वारा आपको शेयर ट्रेडिंग में तुरंत भारी लाभ होने का लालच दिया जाएगा, जिस लालच में आकर हम अपनी गाढ़ी कमाई साइबर अपराधियों को दे देते है. लालच में ना आए, अगर आपके साथ भी ऐसा या आपके आस पास किसी को भी साइबर वितीय अपराध घटित होता है तो ऐसी स्थिति में तुरंत 1930 डायल करें.

  सोशल मीडिया पर झूठे व भ्रामक पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्रवाई: आस्था मोदी

(Udaipur Kiran) /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *