मुर्शिदाबाद में फिर गुटीय संघर्ष के दौरान बमबारी से तनाव

Bombing

Kolkata , 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . West Bengal का मुर्शिदाबाद इलाका चुनाव के बीच बमबारी, गोलीबारी, हिंसा और अन्य घटनाओं का केंद्र बना हुआ है. वहां पिछले तीन दिनों से लगातार बमबारी हो रही है जिसकी वजह से Police की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. Monday रात को भी रेजीनगर इलाके में बमबारी हुई है. स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि रेजीनगर के नजीरपुर इलाके में Monday रात दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ जिसके बाद जमकर बमबारी हुई. तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई हैं. तीन लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना मिलने के बाद रेजीनगर थाने की Police मौके पर पहुंची है. Tuesday सुबह के समय भी अतिरिक्त संख्या में Policeकर्मियों की तैनाती की गई है और घटना की जांच की जा रही है. चुनाव से पहले यहां इतने भारी मात्रा में बम कैसे एकत्रित किए गए, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. खास बात ये हैं कि Sunday रात को भी रेजीनगर के इलाके में ही बमबारी हुई थी. इसके बाद Monday रात को भी हुई है. Monday को बेलडांगा में भी दो जगहों पर बम ब्लास्ट हुए थे. पिछले 24 घंटे से इस क्षेत्र में जारी हिंसा की घटनाओं को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है.

  संशोधित : पिकअप वैन पलटने से तीन की मौत, 28 घायल

उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद इलाके की हिंसा की घटनाओं को लेकर तीखी नाराजगी जताई थी और कहा था कि चुनाव आयोग से कहेंगे कि यहां चुनाव टाल दें. (Udaipur Kiran) / ओम प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *