ऑटो ड्राइवर ने पहले मानसिक प्रताड़ना के वीडियो बनाए, फिर हौद में कूदा

विलाप करते परिजन.

बाड़मेर, 6 अप्रैल . शहर के सदर थाना इलाके में वकील की धमकियों से परेशान एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने पानी के टैंक में कूदकर खुदकुशी कर ली. इससे पहले उसने अपने मोबाइल में दो वीडियो बनाए और वकील पर चार साल से परेशान करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए. घटना Friday शाम को हुई, जिसका पता Police को Saturday सुबह चला.

सदर थाना के एसआइर्द बगड़ूराम ने बताया कि थाना इलाके के शिवनगर मोहल्ला में रहने वाले सोहनलाल (45) पुत्र उम्मेदाराम की लाश उसके घर के कुछ दूरी पर Saturday सुबह इलाके के नींबड़ी माताजी मंदिर परिसर में पानी के हौद (टैंक) में पड़ी मिली. लोगों ने पानी में लाश देखकर सदर थाना Police को सूचना दी. सीआई सत्यप्रकाश और सदर थाना जाब्ता मौके पर पहुंचे. वहां सोहनलाल के कपड़े और मोबाइल मिला. Police ने मोबाइल से आखिरी बार डायल किए नंबर पर कॉल किया तो सोहनलाल की बेटी ने फोन उठाया. Police ने परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे. शव देख परिजन बिलख पड़े. सोहनलाल की पहचान की. इसके बाद शव हौद से निकाला गया. Police ने शव को Barmer जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

  गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों ने सूनसान कर दीं बाड़मेर की सड़कें

Police को मिले मोबाइल में सोहनलाल के दो-दो मिनट के दो वीडियो मिले. जिसमें उसने जटिया समाज (एससी) के अध्यक्ष वकील प्रेमप्रकाश चौहान पर आरोप लगाए. वीडियो में सोहनलाल ने कहा कि वह समाज के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश से परेशान होकर सुसाइड कर रहा है. सोहनलाल के भांजे जसवंत ने बताया कि Police वालों ने हमें वीडियो सुनाया. इसमें सोहनलाल ने कहा कि एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान चार साल से प्रताड़ित कर रहा है. झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दे रहा है और टॉर्चर कर रहा है. वीडियो में सोहनलाल कह रहा है कि मैं प्रेमप्रकाश वकील से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं. तीन साल पहले वकील ने एक नाबालिग के जरिए सोहनलाल के बेटे अनिल (20) पर पॉक्सो में मामला दर्ज करवाया था. अनिल को Police को गिरफ्तार कर लिया था. वह एक महीने तक जेल में रहा, बाद में उसे जमानत मिल गई थी. दो महीने पहले सोहनलाल के घर के पास वकील से उसकी बहस हो गई थी. इस पर वकील ने सोहनलाल को थप्पड़ मार दिया था. तब से सोहनलाल परेशान था. वकील उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दे रहा था.

  रियल टाइम वेदर मॉनिटरिंग: ऑब्जर्वेशन के लिए अपग्रेड किए जा रहे वेदर सिस्टम

Police का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. परिजन वकील की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

/रोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *