मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुट्ठी बंदकर लगवाए नारे

सभा में Chief Minister का स्वागत करते कार्यकर्ता.

jaipur, 5 अप्रैल . Sikar Lok Sabha सीट से भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती की समर्थन में लक्ष्मणगढ़ में हुई जनसभा में Chief Minister भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने हाथ उपर कर रहे कार्यकर्ताओं को टोंकते हुए कहा कि मुझे पंजा मत दिखाइए, इस पंजे ने देश को गंजा कर दिया है. आप हनुमान जी की मुष्टिका (मुट्ठी) बनाइए. लक्ष्मणगढ़ के रामलीला मैदान में हुई सभा में Chief Minister ने आपातकाल के दौरान जनसंघ से जुड़े आठ कार्यकर्ताओं के परिवारों को सम्मानित किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए Chief Minister ने कहा कि आज मैं यहां कार्यक्रम में देरी से पहुंचा, क्योंकि इससे पहले churu में कार्यक्रम था और वहां बारिश हो गई. वर्तमान में खेतों में कटाई का समय चल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में यहां लोग पहुंचे हैं. यदि इस समय बारिश आती है तो किसान सभा में तो क्या पहुंचे, उसे नींद तक नहीं आती. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi गरीबी से निकले हुए हैं. इसलिए वह आज हर वर्ग की सोचते हैं. शेखावाटी का किसान और जवान दोनों 50 डिग्री तापमान और माइनस टेम्प्रेचर में भी खेतों और देश की सीमा पर काम करते हैं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने Rajasthan को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं दिया है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. यह पार्टी केवल झूठ और भ्रष्टाचार के आधार पर चलने वाली पार्टी है. Rajasthan में Assembly Elections से पहले हमने जो वादे किए वह पूरे किए. आज एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनने के बाद बदमाश छिपकर बैठ गए हैं.

  करंट लगने से मां-बेटी की मौत, ससुर भी झुलसा

उन्होंने कहा कि किसान ब्याज पर पैसा लेकर अपने बच्चों को पढ़ाता है. उन्हें कोचिंग भी करवाता है. जिस दिन पेपर होता है उस दिन बच्चे अपने पिता को विश्वास दिलाते हैं कि वह जरूर नौकरी में चयनित होंगे, लेकिन जब पेपर लीक होता है तो किसान और उसके बच्चे दोनों के ही सपने टूट जाते हैं. Rajasthan में 19 में से 17 पेपर लीक हुए. यह किसान और उसके बच्चों के साथ अन्याय है. कांग्रेस ने युवाओं और किसानों को खून को आंसू रुलाया है. उन्हें हम छोड़ने वाले नहीं हैं. धीरे-धीरे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम आगे बढ़ रही है. अब तक 85 लोगों को तो गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी तो वह पकड़ में आए हैं जो नकल करके नौकरी लगे. अब धीरे-धीरे इस पूरी साजिश को रचने वाले भी हाथ आएंगे. खून के आंसू रुलाने वाले लोगों को हम चैन से सोने नहीं देंगे.

  सूर्यदेव ने बरसाए शोले..थार भट्टी की तरह तपने लगा

/रोहित/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *