मैदानी इलाकों तक पहुंची पहाड़ों की सर्दी, कई जिलों में कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुराया

मौसम विभाग राजस्थान.

jaipur, 18 नवंबर . प्रदेश में आगामी दिनों में सर्दी के तेवर तीखे होने वाले हैं. मौसम में बड़े बदलाव से मौसम विभाग ने फिलहाल इनकार किया है, लेकिन उत्तर से आ रही सर्द के असर से रात के अलावा दिन में भी सर्दी अब लोगों को महसूस होने लगी है. Rajasthan में सर्दी के अब जोर पकड़ने से Sikar, Mount Abu के अलावा Hanumangarh में भी रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. कोहरे, धुंध के कारण दिन में भी सूरज की तपिश कम होने से अब दिन का तापमान भी कम रहने लगा. सर्द हवा ने धूप की तपिश को भी अब कम कर दिया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात में पारा अब 20 डिग्री से कम दर्ज हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में रात में पारा औसत से कम दर्ज हो रहा है और आगामी दिनों में रात के तापमान में और गिरावट होने की आशंका है.

  जेकेके में समर कैंप का आगाज: कलात्मक आकाश में उड़ने को तैयार नन्हें कलाकार

प्रदेश में बीते सप्ताहभर से शेखावाटी अंचल में सर्दी का सर्वाधिक जोर रहा है. Sikar समेत कई इलाकों में रात में पारा औसत से कम दर्ज हो रहा है. बीती रात भी Sikar में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री पर ठहरा रहा. हालांकि फतेहपुर कस्बे में बीती रात आंशिक बढ़ोतरी के साथ पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंचल के कई इलाकों में सुबह शाम में सर्दी अब कंपकंपी छुड़ाने लगी है. jaipur में बीती रात भी पारा 13.5 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा. हालांकि दिन में सर्द हवाएं चलने पर मौसम में ठंडक महसूस हुई वहीं सूर्यास्त के बाद सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है. उत्तरी हवा के असर से रात में पारा स्थिर रहने पर भी सर्दी के तेवर अब तीखे महसूस होने लगे हैं. मैदानी इलाकों में बीती रात पारे में उतार चढ़ाव जारी रहा. Bhilwara 11.0, सिरोही और डबोक 11.4, churu 11.8, संगरिया 9.5, पिलानी 12.5 Dholpur 12.2, Karauli 10.4, वनस्थली 12.1, Alwar 12.8, jaipur 13.5, Dungarpur 13.9, Shri Ganga Nagar और Bikaner14.0, और Jalore में बीती रात पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

  पैनिक बटन से और अधिक सुरक्षित होगा रोडवेज में महिलाओं का सफर

मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में kota ओर Ajmer में पारा सामान्य से कम रहने, jaipur, Jodhpur और Udaipur में पारा सामान्य रहने की संभावना जताई है. Bikanerमें दिन और रात में तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है, जिससे हवा की स्पीड रुक गई. इससे Bikanerसंभाग में आज कुछ जिलों में कोहरा देखने को मिला. राज्य में आज सबसे कम तापमान Mount Abu में रहा, यहां लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा Sikar और Hanumangarh जिले के संगरिया में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. Jodhpur को छोड़कर आज राज्य के सभी शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, churu और Sikar जिले में सुबह कुछ जगह हल्का कोहरा भी रहा. Jodhpur , Ajmer और jaipur के ग्रामीण इलाकों में हल्के बादल भी छाए रहे.

  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की 250वीं वर्षगांठ पर जारी होगा 250 रुपये का सिक्का

/रोहित