देश एक नई पहचान के साथ विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर : सुशील त्रिपाठी

भाजपा की कार्यशाला

-इलाहाबाद Lok Sabha के 394 शक्ति केन्द्रों पर होगी नुक्कड़ सभा कार्यशाला

प्रयागराज, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पूरा देश कह रहा है तीसरी बार मोदी सरकार. इसकी प्रमुख वजह है मोदी सरकार में भारतवर्ष ने अनेक उपलब्धियां हासिल की. भारत विगत दस वर्ष में एक आत्मनिर्भर भारत की ऊंचाई प्राप्त कर चुका है और आज मोदी के विजन के अनुरूप एक नई पहचान के साथ विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है.

यह बातें भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री व जिला प्रभारी यमुनापार सुशील त्रिपाठी ने इलाहाबाद Lok Sabha के सभी शक्ति केन्द्रों पर आयोजित होने वाले नुक्कड़ सभा कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए कही. Goldई करछना के एक महाविद्यालय में उन्होंने कहा कि ना केवल देश के अंदर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बल्कि वैश्विक मंच पर भी भारत की गरिमा में वृद्धि हुई है. Friday को उन्होंने इलाहाबाद Lok Sabha प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को चार लाख मतों से जीत के लिए वक्ताओं को प्रशिक्षित किया.

  मुरादाबाद एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन के लिए नहीं मिली अनुमति, जून में स्पष्ट होगी उड़ान की स्थिति

Lok Sabha प्रभारी मनोज जायसवाल ने कहा नुक्कड़ नाटक पर युवा, महिला, कृषि, स्वास्थ्य की मोदी सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को नुक्कड़ के माध्यम से स्मरण कराकर घर-घर कमल खिलाना है. Lok Sabha संयोजक ने कहा नुक्कड़ सभा में सरकार की योजनाओं पर वक्ता विषय को रखकर जनता से आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त करेंगे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति ने करते हुए नुक्कड़ सभा के माध्यम से सरकार की योजनाओं और विपक्षियों के पोल खोल जनता के बीच रखने मे कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया.

  फतेहपुर सीट से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल होंगे सपा उम्मीदवार, गुरुवार को करेंगे नामांकन

भाजपा जिला Media प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इलाहाबाद Lok Sabha के 394 शक्ति केन्द्रों पर नुक्कड़ सभा आयोजित होगी. सभी सभाओं में दो सौ से अधिक स्थानीय जनता सम्मिलित होगी. संचालन कार्यक्रम के जिला संयोजक महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल एवं आभार जिला सह संयोजक जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी ने किया.

  अकबरपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम शीला ने वापस लिया नामांकन

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, रणजीत सिंह, अशोक सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल, इन्द्रनाथ मिश्रा, अनिल सिंह पटेल, मुकेश कोल, अशोक चौधरी, मलयज शर्मा आदि के साथ नुक्कड़ सभा के वक्ता गण मौजूद रहे.

(Udaipur Kiran) /विद्या कान्त/राजेश

Leave a Comment