देश का लोकतंत्र सबसे शक्तिशाली हाथों में है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Chief Minister Dr. Yadav

उज्जैन/ खंडवा, 6 मई (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने Monday को उज्जैन Lok Sabha सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में आलोट, तराना विधानसभाओं में, खंडवा Lok Sabha सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में नेपानगर के धूलकोट में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कह रही है कि भाजपा लोकतंत्र बदल देगी, लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि अब भारत का लोकतंत्र सबसे शक्तिशाली एवं मजबूत हाथों में है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है. सरकार इसलिए बनती है कि देश की एवं लोकतंत्र की रक्षा करे, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी देश की रक्षा नहीं की. उनकी सरकारों में कहीं भी बम विस्फोट हो जाते थे. कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के आधे नेता जेल में है और आधे जमानत पर बाहर हैं. भाजपा के कार्यकर्ता 24 कैरेट सोने के हैं, ताप में यह कुंदन बनकर निकलेंगे. इस दौरान Chief Minister डॉ. यादव ने उत्तर उज्जैन विधानसभा के मनोरमा गार्डन में आयोजित महिला मोर्चा सम्मेलन को भी संबोधित किया.

कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के नेता दे रहे हैं गाली

Chief Minister डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के जो नेता जमानत पर हैं, वे भी गाली दे रहे हैं और जो जेल में है वे भी गाली दे रहे हैं, क्योंकि Prime Minister Narendra Modi ने कहा है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा. उन्होंने अपना जीवन जनता की सेवा में लगा दिया है. वे रात-दिन जनता की सेवा में जुटे हुए हैं, भारत माता की सेवा में जुटे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. उन्होंने गरीबों, किसानों, जवानों को उनका सम्मान दिलाया है. वे जवानों के साथ दीवाली पर सीमा रेखा पर पटाखे चलाते हैं तो किसानों को सम्मान निधि देकर उनका मान बढ़ाया है.

  खरगोनः कलेक्टर शर्मा ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

भाजपा के कार्यकर्ता 24 कैरेट सोने के हैं

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता 24 कैरेट सोने के हैं, ताप में यह कुंदन बनकर निकलेंगे. एक तरफ सूर्य देवता अपना ताप दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ता भी इतने तपती धूप में पार्टी के लिए जुटे हुए हैं. भाजपा तो कार्यकर्ताओं की ही पार्टी है. यह किसी एक परिवार के भरोसे नहीं, बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं के भरोसे पर चलती है. यहां पर एक गरीब परिवार से निकला हुआ व्यक्ति प्रधानमंत्री बनता है तो एक गरीब मजदूर का बेटा Chief Minister बनता है. Prime Minister Narendra Modi की सरकार में सभी जाति वर्ग का विकास हुआ है. किसी के भी साथ जातिगत भेदभाव नहीं किया गया.

  मप्र: जीतू पटवारी का नया दावा, प्रदेश कार्यालय में वास्तुदोष, भाजपा के आशीष ने फिर ली क्लास

कांग्रेस के पापों की सूची लंबी है

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के पापों की सूची बहुत लंबी है. उन्होंने शुरू से लेकर अब तक कई पाप किए हैं. देश का बंटवारा कराने का पाप, धारा 370 लगाने का पाप, गरीबी नहीं हटाने का पाप, संविधान को बदलने का पाप और श्रीRam Temple के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं आकर तो महापाप किया है. कांग्रेस पार्टी ने 1947 में मुस्लिम लीग के आगे घूटने टेके. पहले आरक्षण मुस्लिम समाज के बीच में होता था, सीट के लिए होता था. जब तक कांग्रेस ने मुस्लिम लीग का समर्थन नहीं किया, तब तक मस्लिम लीग की जमानत जप्तक होती थी.

कांग्रेस ने हमेशा जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा है

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय देश में आतंकी घटनाओं का क्रम जारी रहा. उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का काम किया है. 40 हजार से ज्यादा निर्दोष लोगों कीMurder की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी और इनकी सरकार की रही है. 2013 में देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया. जिन्होंने डंके की चोट पर कहा था इस देश से आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, लूट घसूट समाप्त करूंगा.

माता-बहनों के साहस से गौरवान्ति है भारत

  इंदौरः स्वच्छता तथा जल प्रबंधन के बेहतर कार्य के लिए आठ होटल और रिसोर्ट को ग्रीन लीफ रेंटिंग अवार्ड

Chief Minister यादव ने उज्जैन के मनोरमा गार्डन में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का इतिहास बहनों को लेकर दुनिया में अलग है. हमारी माताओं, बहनों ने हमेशा से साहस का परिचय दिया. चाहे रानी दुर्गावती हो रानी अवंतिबाई हो, रानी लक्ष्मीबाई हो, सभी ने अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ा दिए थे. रानी दुर्गावती ने अकबर की सेना से लगातार 35 युद्ध लड़े और जीते भी, लेकिन जब उनका बलिदान हुआ तो वह भी शान से हुआ. Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि यह चुनाव दो माताओं के बीच में है. एक मां अपने बच्चों के लिए पार्टी का सत्यानाश कर रही है, केवल उनके बच्चे को प्रधानमंत्री बनाना है तो एक भारत मां का बेटा Prime Minister Narendra Modi , जो भारत माता की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा रहे हैं.

उमड़ा जनसैलाब, होती रही फूलों की बारिश

Chief Minister मोहन यादव ने खंडवा Lok Sabha सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में Burhanpur में आयोजित रोड शो में सहभागिता की. इस दौरान जमकर जन सैलाब उमड़ा. रोड शो नगर के प्रमुख मार्गों पर निकाला गया, जहां पर हर तरफ भाजपामय माहौल नजर आया.

(Udaipur Kiran) / नेहा/मयंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *