बस्ती में आया मगरमच्छ, रेस्क्यू कर तालाब में छोड़ा

मगरमच्छ.

पाली, 15 अक्टूबर . नाना गांव में Sunday सुबह सड़क पर करीब चार फीट लंबा मगरमच्छ बैठा देख ग्रामीण घबरा गए. कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए रेस्क्यू कर उसे पकड़ा. प्लास्टिक के कट्टे मगरमच्छ को डाल दो युवक उसे मोडर तालाब में छोड़ कर आए. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

  जयपुर पुलिस कमिश्नर अट्ठारह मई को बगरू थाने में करेंगे जनसुनवाई

जिले के नाना गांव में पीएसबी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पास कुम्हारों का बास में Sunday सुबह सड़क पर साढ़े तीन से चार फीट लम्बे मगरमच्छ को बैठा देख ग्रामीण डर गए. गांव में मगरमच्छ आने की सूचना आग की तरह फैल गई. कुछ ही मिनटों में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. घबराकर मगरमच्छ भी सड़क से भागकर नाले में जा बैठा. बाद में कृष्ण सेना नाना के अध्यक्ष हरयेश सिंह भाटी, राजू माली, पिन्टू कुम्हार, मांगीलाल रावल, चेतन पुरी, किशन कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ा और बाइक से उसे मोडर तालाब में छोड़कर आए. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

  पर्यावरण संरक्षण के लिए सिक्किम से सीख लें : राज्यपाल

कृष्ण सेना नाना के हरयेश सिंह भाटी ने बताया कि गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कुम्भ सागर बड़ा तालाब है. संभवत: वहां से भटकते हुए मगरमच्छ स्कूल के पास स्थित तालाब में आया और Saturday रात को तालाब से निकल कर बस्ती में आ गया.

/रोहित/ईश्वर