अररिया ज़िला मुख्यालय का मुख्य चुनावी मुद्दा बना रेलवे स्टेशन रोड की जर्जर सड़क

Railwayस्टेशन रोड की जर्जर सड़क

फारबिसगंज/अररिया, 04 मई (Udaipur Kiran) . सीमांचल के अररिया Lok Sabha सीट पर 7 मई को मतदान होना है. सभी प्रत्याशी अररिया में विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहे हैं. इन दावों के बीच अररिया ज़िला मुख्यालय का Railwayस्टेशन रोड बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है. अररिया से राजद प्रत्याशी शाहनवाज़ भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण की बात कर रहे हैं. निवर्तमान Member of parliament प्रदीप कुमार सिंह भी कह चुके हैं कि यह सड़क जल्दी ही बनेगी.

  दाखिल खारिज अधिकतम तीन दिनों में निष्पादित करने का आदेश

अररिया Railwayस्टेशन तक जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पिछले कई दशकों से जर्जर हालत में है. सड़क से होकर गुज़रने वाले हजारों लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क की मरम्मती की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन हो चुका है लेकिन हालात जस के तस हैं. वही, इस सड़क पर जान जोखिम में डालकर यात्री Railwayस्टेशन जाने को मजबूर हैं. प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना यहां आम बात हो गयी है. लंबी दूरी की गाड़ियों पर सफर करने वाले Passengers की बड़ी संख्या इस रास्ते से होकर स्टेशन पहुंचते है.

  पंचतत्व में विलीन हुए कवि हीरा प्रसाद

(Udaipur Kiran) / प्रिंस कुमार

/चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *