51 झांकियों के साथ जलेब चौक से छोटी चौपड़ तक निकलेगी भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा

The procession of Lord Parshuram will start from Jaleb Chowk to Chhoti Chowpad with 51 jhankas

jaipur, 1 मई (Udaipur Kiran) . Rajasthan ब्राह्मण महासभा की ओर से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा 11 मई को शाम 5:30 बजे जलेबी चौक से छोटी चौपड़ तक निकाली जाएगी. इसकी सफलता के लिए Wednesday को गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया गया. Rajasthan ब्राह्मण महासभा के संरक्षक एस.डी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आर एस जैमिनी,jaipur महानगर अध्यक्ष मोहन प्रकाश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, पार्षद पंडित करण शर्मा, महामंत्री शिवकुमार भारद्वाज, संयोजक हनुमान सहाय शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष स्मृति शर्मा, महानगर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति शर्मा, केदारनाथ शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, सत्यनारायण कांकर, दिनेश वशिष्ठ, काशीनाथ मिश्रा, ऐरावत शर्मा,सर्वेश बगरेट, जगदीश शर्मा, सोहनलाल शर्मा, प्रोफेसर भगवान सहाय शर्मा, रोशन लाल शर्मा, अमिता शर्मा उपस्थित थे.

  सैकड़ों देशी-विदेशी पक्षियों के बर्ड हाउस के साथ आज भी कायम है फन वर्ल्ड का समर जलवा

युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करण शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा में 51 झांकियां होंगी. 2100 महिलाएं एक ही गणवेश में रहेंगी. बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी शामिल होंगे. शोभायात्रा जलेब चौक से प्रारंभ होकर बड़ी, चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया होते हुए छोटी चौपड़ पर संपन्न होगी. बड़ी चौपड़ पर Chief Minister भजनलाल भगवान परशुराम जी की आरती उतारेंगे.

  मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर को कुलाधिपति अवार्ड

(Udaipur Kiran) सैनी/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *