तीन जिलों में 3070 वर्ग किमी. तक फैली हैं अमेठी लोकसभा की जड़ें

अमेठी . Uttar Pradesh की अमेठी Lok Sabha सीट एक ऐसी सीट है जिसकी जड़ें आसपास के तीन जिलों तक फैली हुई हैं. अमेठी, रायBareilly और सुलतानपुर, इन्हीं तीन जिलों से मिलकर अमेठी Lok Sabha सीट बनी है. जिसमें अमेठी जिले की गौरीगंज, जगदीशपुर, अमेठी और तिलोई कुल चार विधानसभा और रायBareilly जिले की सलोन विधानसभा भी अमेठी Lok Sabha क्षेत्र का ही हिस्सा है. इस प्रकार कुल पांच विधानसभाएं अमेठी Lok Sabha क्षेत्र में आती हैं. हाई प्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र का दायरा 3070 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. जिसके लिए चुनाव में Police प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

  डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए रच रहीं नित्य नए आयाम : पोस्टमास्टर जनरल

देश में Uttar Pradesh की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली Lok Sabha क्षेत्र अमेठी की भौगोलिक स्थिति इस प्रकार है. जिसमें संपूर्ण अमेठी जनपद के साथ-साथ पड़ोसी जनपद रायBareilly की सलोन विधानसभा भी अमेठी Lok Sabha का हिस्सा है. यही नहीं पड़ोसी जनपद सुलतानपुर की बल्दीराय तहसील के 29 राजस्व गांव जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. जिसके कारण बूथों की संख्या के साथ ही साथ मतदाताओं की वास्तविक स्थिति आसानी से स्पष्ट नहीं हो पाती है.

  बेटे राहुल के प्रचार में उतरीं सोनिया गांधी, अखिलेश संग होगा पूरा गांधी परिवार

तीनों जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अमेठी Lok Sabha क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1786115 है. यही नहीं चुनाव के समय मतदान से लेकर मतगणना तक तीनों जनपदों से डाटा कलेक्शन करना पड़ता है. क्योंकि रायBareilly जिले की सलोन विधानसभा में कुल 357799 और सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर क्षेत्र के 56000 मतदाता अमेठी Lok Sabha में ही शामिल हैं. मतदान के लिए 1492 बूथ अमेठी जिले में, 62 बूथ सुलतानपुर और 369 बूथ रायBareilly जनपद में बनेंगे. रायBareilly और अमेठी जिले से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां वापस अपने जिलों में जाएगी. वहीं पर सुलतानपुर जनपद से अमेठी Lok Sabha क्षेत्र में मतदान कराने आई 62 पोलिंग पार्टियों को अपनी वोटिंग मशीन जमा करने के लिए अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज पहुंचना होगा. ऐसे में यदि हम मतगणना की बात करते हैं तो अमेठी Lok Sabha सीट के मतों की गिनती भी अमेठी और रायBareilly दोनों जनपदों में होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *