बूथ जितना मजबूत होगा, परिणाम उतना जबरदस्त होगा:दीपक प्रकाश

कार्यक्रम में शामिल एनडीए कार्यकर्ता
कार्यक्रम में शामिल एनडीए कार्यकर्ता

भागलपुर, 05 अप्रैल . Bihar चुनाव सह प्रभारी सह राज्यसभा Member of parliament दीपक प्रकाश ने भागलपुर में Friday को कहा कि इस समय पूरे देश में एनडीए के पक्ष में जबरदस्त माहौल है. Lok Sabha चुनाव का परिणाम भी उसी के अनुरूप आएगा. जरूरत बूथ स्तर तक सक्रियता, तत्परता और सजगता की है. बूथ जितना मजबूत होगा, परिणाम भी उतना ही जबरदस्त आएगा. बूथ को जीतना ही चुनाव जीतने का सबसे कारगर फार्मूला है. लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी इसमें तनिक भी संदेह नहीं है.

एनडीए प्रत्याशी Member of parliament अजय मंडल ने आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी. डबल इंजन की सरकार देश और Bihar को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है. आज सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा होने की ओर है.

  भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर विधायक ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह कलस्टर प्रभारी पिंकी कुशवाहा ने Lok Sabha चुनाव में वोट और बूथ केंद्रित व्यवस्था पर अधिक ध्यान देना है. बूथ समिति, पन्ना प्रमुख और सामाजिक टोली भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं. एमएलसी डॉ एनके यादव ने कहा की जिन विकास कार्यों को हम बोल रहे हैं, उसे जनता बोलने लगे तो हमारा कार्य आसान हो जाएगा. इसके समानांतर सामाजिक टोली समाज के हर वर्गों के लोगों तक जनसंपर्क करती रहे. निरंतर जनसंपर्क की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी उठानी है.

  सुशील मोदी के निधन पर शोकसभा

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित स्थापना दिवस मनाया जाएगा. लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा. मोदी सरकार की योजनाओं के कारण जीवन में आए बदलावों से हर लाभार्थी बहुत खुश है. सभी के होठों पर बस यही बात है कि ’फिर एक बार-मोदी सरकार’.

  लोकसभा चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों ने व्यय प्रक्षेक को दिया खर्च का हिसाब

इस अवसर पर Lok Sabha प्रभारी अर्जुन शर्मा, शशि शंकर राय, प्रणव दास, नितेंद्र सिंह, नवगछिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, कन्हाई मंडल, मेयर बसुंधरा लाल, अनिल यादव, कमरुजमा अंसारी, प्रीति शेखर, बंटी यादव, सतीश चंद्रा, नभय चौधरी, अभय वर्मन, रोहित पांडेय सहित Lok Sabha संचालन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसकी जानकारी भाजपा जिला Media प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी.

/बिजय

/चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *