चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर रहेगी पैनी नजर:प्रेक्षक

मोतिहारी में बैठक करते प्रेक्षक व अधिकारी
मोतिहारी में बैठक करते प्रेक्षक व अधिकारी

पूर्वी चंपारण,30अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव को स्वच्छ, पारदर्शी, भय मुक्त एवं प्रलोभन मुक्त संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 03-पूर्वी चंपारण एवं 04-शिवहर Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षकगण के द्वारा जिलाधिकारी एवं Police अधीक्षक, पूर्वी चंपारण की उपस्थिति में अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारी,फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम, अकाउंटिंग टीम, वीडियो भ्युइंग टीम के साथ बैठक कर समीक्षा की गई और आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों के बारे में कई निर्देश दिए.

प्रेक्षकों ने बताया कि निर्वाचन में व्यय अनुश्रवण महत्वपूर्ण कार्य है, जिसका निष्पादन कुशलतापूर्वक व सामग्रियों के निर्धारित दर के अनुरूप करना चाहिए. रैली एवं अन्य आयोजनों की सूचना संबंधित टीम को पहले से दे दी जाएगी. टीम के सदस्य निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे और स्टेज सहित सभी चीजों/सामग्रियों जैसे- फ्लेक्स बैनर कुर्सी कूलर टेंट पंडाल आदि का बड़ी सावधानी से वीडियोग्राफी कर इसे वीडियो व्यूइंग टीम को भेजें. ताकी इसकी सूची बनाकर अकाउंटिंग टीम को भेजा जा सके.फिर निर्धारित दर के अनुरूप व्यय का आकलन किया जाएगा.

  मतदाता जागरूकता को लेकर बेहतर काम करने वाले पुरस्कृत

इस दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टेटिक सर्विलांस टीम भी लगातार सक्रिय रहेगी. एसएसटी की टीम वाहनों के साथ-साथ संदेह होने पर Ambulances की भी सावधानी से जांच करेगी और जांच की पूर्ण वीडियोग्राफी करेगी. सभी टीम प्रतिदिन दिए जाने वाले प्रतिवेदनों को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी.साथ ही पेड न्यूज़,सोशल Media एवं समाचार पत्रों में निकलने वाले विज्ञापनों का व्यय भी प्रत्याशी के व्यय खाता में जोड़ा जाएगा.

  नौवीं के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत

एसपी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं समारोह पर भी नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि वाहन जांच के दौरान दंडाधिकारी एवं Police बल के लोग अपने व्यवहार को अच्छा रखेंगे और धैर्य का परिचय देंगे. सभी लोग समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि नेपाल की तरफ से आने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखेंगे एवं उसकी गहन जांच करेंगे.

  सुगौली के बाढ़ विस्थापितों ने किया वोट बहिष्कार का निर्णय

वही जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार के चुनाव में निर्वाचन आयोग अभ्यर्थी व्यय को लेकर बहुत गंभीर है. इस कार्य को बड़ी सावधानी के साथ बिल्कुल पारदर्शी तरीके से किया जाना है. डीएम ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही एसएसटी की टीम सक्रिय हो गई है. सभी 39 चिन्हित स्थानों पर एसएसटी की तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की गई है. मौके पर अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सिकरहना, उप निर्वाचन पदाधिकारी,संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर सह नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran) /चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *