यह चुनाव राम मंदिर बनवाने और राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वालों के बीच : अनुराग ठाकुर

सिद्धार्थनगर/जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व Uttar Pradesh के उप Chief Minister बृजेश पाठक
सिद्धार्थनगर/जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व Uttar Pradesh के उप Chief Minister बृजेश पाठक

सिद्धार्थनगर, 01 मई (Udaipur Kiran) . भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि Lok Sabha का यह चुनाव दो विचारधाराओं Ram Temple बनवाने तथा राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वालों के बीच है. जनता ने तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है.

उन्होंने सिद्धार्थनगर के बीएसएनएल मैदान में Wednesday को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में पीएम मोदी ने विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया है.

  प्रधानमंत्री मोदी रात में बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी के लोग कहते हैं कि मोदी आएगा तो मुसलमान खत्म हो जायेगा. मोदी ने सबका साथ सबका विकास किया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण काटने वाली पार्टी कांग्रेस और उनकी सहयोग पार्टियां है.

उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कि इतनी संवेदना मर गई थी कि वह पूर्व Chief Minister कल्याण सिंह के निधन के उपरांत उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने तक नहीं गए. जब एक माफिया मुख्तार अंसारी की मौत होती है तब वह शोक संवेदना व्यक्त करने उसके घर पहुंच जाते हैं. सपा तुष्टीकरण की राजनीति करती है.

  सामंतवादी और परिवारवादी मोदी का कर रहे विरोध – केशव प्रसाद मौर्य

उप Chief Minister बृजेश पाठक ने कहा कि इस चुनाव में सिद्धार्थ नगर की जनता जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी जगदंबिकापाल को देने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब जब सत्ता में आई है देश को गर्त में डालने का कार्य किया है. कांग्रेस की सरकार भ्रष्टचार के आकंठ में डूबी रहती है. प्रदेश में जब-जब सपा की सरकार बनी है तब-तब गुंडई और अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है.

  नामांकन में पीएम मोदी की विनम्रता और सहज व्यवहार सुर्खियों में

उन्होंने जनता से अपील किया कि सिद्धार्थ नगर के विकास के लिए, राष्ट्र के उत्थान के लिए सभी लोग एक जुट होकर भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल को अपना जन समर्थन देकर उन्हें भारी मतों से चुनाव जिताने का कार्य करें. इसमें जगदम्बिकापाल, विधायक जय प्रताप सहित भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे.

(Udaipur Kiran) /डॉ बलराम/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *