राजस्थान में इस बार दीपावली से पहले गुलाबी सर्दी का आगाज

मौसम केंद्र jaipur.

jaipur, 19 अक्टूबर . Rajasthan में इस बार दीपावली से पहले गुलाबी सर्दी अपने होने का अहसास करवा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हाल ही बिगड़े मौसम के बीच सरहदी जिले में Thursday सुबह कोहरा छाया रहा. jaipur समेत कई जिलों में Wednesday रात तापमान में गिरावट से गुलाबी सर्दी का असर महसूस किया गया.

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 22 अक्टूबर को Rajasthan में एक कम प्रभाव वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से उत्तर-पश्चिम Rajasthan के जिलों में मौसम बदलेगा. यहां बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बीती रात सबसे सर्द रात Sikar में रही. जहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. जो नवंबर के शुरुआती सप्ताह में रहता है. Sikar के अलावा फतेहपुर में 15, पिलानी में 16.4 और churu में 17.5 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया. शेखावाटी में सर्दी बढ़ने से यहां सुबह-शाम लोग अब गर्म कपड़े पहनने लगे है. यहां सूरज ढलने के साथ ही हल्की सर्द हवाएं चलनी शुरू हो जाती है. Sikar में दिन और रात के तापमान 15 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव होने लगा है. गया. शेखावाटी अंचल में बीती रात तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बाड़मेर, बीकानेर, Jodhpur में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक आ गया.

  जैन धर्म व सनातन धर्म की तीर्थ यात्रा का अनूठा संगम

सरहदी जिले Jaisalmer , बीकानेर, बाड़मेर, Jodhpur में भी रात में ठंड बढ़ गई. इन शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. Jaisalmer में सुबह कई जगह हल्का कोहरा देखने को मिला. यही स्थिति Bikanerके ग्रामीण इलाके और Shri Ganga Nagar में रही. Shri Ganga Nagar में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस मापा गया. Rajasthan में बीती रात न्यूनतम तापमान Jaisalmer को छोड़कर सभी शहरों में 20 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे चला गया. फतेहपुर, Karauli , हनुमानगढ़, Sikar और सिरोही में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे मापा गया. jaipur में भी इस सीजन पहली बार रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड हुआ.

  देश को प्राकृतिक संरक्षण एवं संसाधनों के समुचित उपभोग के विषय में राजस्थान एक मिसाल

/रोहित