जो श्रीराम को लाएँ है हम उनको लायेंगे, सीमांचल के फारबिसगंज में गजब संदेश दे रहे मुस्लिम युवा

जो श्रीराम को लाएँ है हम उनको लायेंगे, सीमांचल के फारबिसगंज में गजब संदेश दे रहे मुस्लिम युवा

फारबिसगंज/अररिया, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . देश में Lok Sabha चुनाव का दो चरण का मतदान हो गया हैं. वही, तीसरा चरण में सीमांचल के अररिया सीट पर 7 मई को मतदान होना है .वही, मतदान को लेकर जनता भी तैयार हो गई है. नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है वही, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री भी सीमांचल के फारबिसगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किए. देश Prime Minister Narendra Modi को एक झलक देखने और सुनने के लिए लाखों की भीड़ पहुँची थी. फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में हर जाति और धर्म के लोग पहुँचे थे मोदी को देखने और सुनने के लिए. उस भीड़ में कुछ मुस्लिम युवा का गुट थे जो कुर्ता पेजामा पहने माथे पे टोपी लगाएँ और हाथ में एक कटआउट लिए कुछ अजब ही मैसेज सीमांचल के फारबिसगंज की धरती से देश को दे रहे थे कि “मोदी जी आप श्रीराम को लाएँ है हम आपको लाएंगे “ इस तस्वीर को हमने अपने कैमरे में क़ैद कर लिया.

  रिश्वत लेकर शराब मामले में आरोपी को छोड़ने के मामले में उत्पाद दारोगा निलंबित

लोगों कहना है कि ऐसज्ञ पहले कभी सीमांचल में नहीं देखा गया है ये तस्वीर बहुत कुछ बायां कर रही है . आपको बता दें कि अररिया Lok Sabha सीट 1967 में अस्तित्व में आई है. इसके पहले ये पूर्णिया Lok Sabha क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था. साल 2004 तक अररिया Lok Sabha सीट आरक्षित सीट में गिनी जाती थी. 2009 के Lok Sabha चुनाव में अररिया सीट सामान्य हुई है. अररिया Lok Sabha सीट में M-Y फैक्टर काम करता आ रहा है .वही, सीमांचल के अररिया Lok Sabha सीट के जातीय समीकरण की बात करे तो यहां मुस्लिम-यादव (M-Y) फैक्टर काम करता है. इस सीट पर 44 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है. 56 प्रतिशत हिंदू मतदाताओं की संख्या है. 15 प्रतिशत यादव वोटर हैं. इस तरह मुस्लिम और यादव मिलकर 59 प्रतिशत हो जातें है, जो कि हिंदू वोटर से अधिक हैं. इसलिए MY फैक्टर इस सीट पर खास मायने रखते आ रहे है.

  एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में अग्रवाल एवेंजर्स ने परशुराम इलेवन को किया पराजित

नेताओं को जनता के पास आने का सिलसिला जोड़ सोर से चल रहा है नेता जनता के दरवाज़े पर दस्तक देकर उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है. वही, हमने अररिया के कुछ मुस्लिम बहुल क्षेत्र वहां के लोगों से Lok Sabha चुनाव, उनके पसंदीदा नेताओं-पार्टी और उनके मुद्दों को लेकर सवाल किए. इस दौरान जो सबसे हैरान कर देने वाली बात निकलकर सामने आई, वह थी मोदी को लेकर लोगों का समर्थन .

  पूर्वी चंपारण जिले के सभी अनुमंडलो में कृषि क्लिनिक खोलने की कवायद शुरू

(Udaipur Kiran) / प्रिंस कुमार/चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *