दिल्ली-एनसीआर के दर्जनभर से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

राष्ट्रीय राजधानी में डीपीएस द्वारका सहित दिल्ली और Noida  के कई स्कूलों में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. फोटो-इंटरनेट Media

New Delhi, 01 मई (Udaipur Kiran) . दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह दर्जनभर से अधिक स्कूलों में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. इन शिक्षण संस्थाओं को यह चेतावनी ई-मेल से दी गई. Police के मुताबिक ई- मेल एक ही आईपी एड्रेस से भेजे हैं. टीम आईपी एड्रेस की जांच कर रही है. स्कूलों को खाली करवा कर कोना-कोना छाना जा रहा है. सबसे पहले द्वारका सेक्टर-तीन के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में बम होने की सूचना सामने आई. दिल्ली Police को अब तक कम से कम 50 स्थानों से बम होने की सूचना प्राप्त हुई है.

  चारधाम यात्रा के लिए अब तक 2792679 पंजीकरण, सप्ताह भर में चार लाख के करीब श्रद्धालुओं ने नवाएं शीश

दिल्ली Police डीपीएस द्वारका का चप्पा-चप्पा छान रही है.अब तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है. दिल्ली Police का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों से ऐसी सूचना मिली. अभी तक की जांच का निचोड़ यह है कि कल से अब तक कई स्कूलों को ऐसा ई-मेल भेजा गया. सभी का पैटर्न एक है. ई-मेल में डेट लाइन का नहीं बीसीसी का जिक्र है. इसका मतलब एक ई-मेल कई जगह भेजा गया है. आला Police अधिकारियों के मुताबिक संभव है ऐसे ई-मेल और भी कुछ स्कूलों को भेजे गए हों. वैसे अब तक 50 फोन कॉल्स बम से संबंधित प्राप्त हो चुकी हैं.

  न्यायाधीशों के बंगले के सामने बहुमंजिला निर्माण पर लिया स्वप्रेरित प्रसंज्ञान

इससे एक दिन पहले गीता कॉलोनी के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में बम होने की सूचना मिली थी. Wednesday सुबह ऐसी ही सूचना पर डीपीएस द्वारका प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. बिना समय गंवाए Police को सूचित किया गया. Police फौरन पहुंची. दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता डीपीएस में मौजूद है. सारे स्कूल की तलाशी ली जा रही है. बच्चों को घर भेज दिया गया. सुबह 6 बजे दमकल विभाग को डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के हवाले से जानकारी दी गई कि पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है. Police की कई टीमें ई-मेल को वेरीफाई करने के साथ आईपी एड्रेस की जांच कर रही हैं. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ई-मेल भेजने वाले का पता लगा रही है.

  भीमा-कोरेगांव केस की आरोपित ज्योति की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

(Udaipur Kiran) / अश्वनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *