यमुनानगर: गैस पाइपलाइन ठेकेदार अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार

अपहरणकर्ता और बरामद कार
अपहरणकर्ता और बरामद कार

— रुपये न देने की एवज में किया था ठेकेदार का अपहरण

यमुनानगर, 1 मई (Udaipur Kiran) . गैस पाइपलाइन ठेकेदार कुलदीप राणा का अपहरण करने के मामले में तीन आरोपितों को Police ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर Wednesday को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. Police ने अपहरण के दौरान इस्तेमाल की गई कार को भी अपने कब्जे में ले लिया.

शहर थाना Police Yamunanagarको दी शिकायत में करनाल के गांव गोंदर निवासी कुलदीप राणा ने बताया कि उसकी बी.एम. एंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है. जिसके माध्यम से उसने भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में गैस पाइपलाइन का सब वेंडर के तौर पर फिटिंग का ठेका लिया हुआ है. यह ठेका उसने Uttar Pradesh के शामली जिले के गांव यूसुफपुर चौतरा निवासी अंबार के साथ मिलकर लिया हुआ था. इसमें दोनों ने 17 लाख रुपये खर्च किए हुए थे. जिसमें से कंपनी ने लगभग 15 लाख रुपये उन्हें दिए थे. जिसमें अंबार के खाते में छह लाख व सवा लाख रुपये उसके खाते में आए. इस दौरान अंबार ने काम छोड़ दिया था.

  सोनीपत: सहायक पंप आपरेटर दलबीर को चोरी करके लगाया गया था इंजेक्शन

चार लाख रुपये का लेन देन

कुलदीप ने अंबर के काम छोड़ने पर अपनी अलग से युनाइटेड कंस्ट्रक्शन के नाम से अपनी नई फर्म बनाई. इस फर्म के खाते में कंपनी की ओर से पांच लाख 75 हजार रुपये आए. जबकि चार लाख रुपये अभी बकाया आने हैं. उसमें से अंबार के चार लाख रुपये देने थे.

  सिरसा: विकास के नाम पर भाजपा ने सिरसा के लोगों को गुमराह किया: संदीप लोट

कुलदीप ने कहा कि जैसे ही कंपनी से रुपये आएंगे तो दे देगा. इन रुपयों को लेकर आरोपित उसे बार-बार धमकी दे रहा था. जिसके चलते Tuesday की दोपहर को उसका शहीद भगत सिंह पार्क के पास से अपहरण किया गया. उसे शाम तक कार में घुमाते रहे. जब उसे अपहरण कर किराये की कार में Uttar Pradesh ले जा रहे थे तो Police ने बरामद कराया.

  हिसार : भाजपा उम्मीदवार रणजीत ने किया नारनौंद के गांवों का दौरा

(Udaipur Kiran) /अवतार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *