सिलीगुड़ी में भारत-नेपाल सीमा से दो अमेरिकी महिला समेत तीन गिरफ्तार

Two American citizens arrested from India-Nepal border

सिलीगुड़ी, 08 मई (Udaipur Kiran) . सिलीगुड़ी के खोरीबाड़ी के पानीटंकी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने बीती रात दो अमेरिकी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. Wednesday को गिरफ्तार तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाने की Police को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार अमेरिकी महिलाओं का नाम नेयना काला पौडेल और यूनिस बिस्वा है, जबकि गिरफ्तार एक अन्य युवक का नाम नीमा तमांग है. वह अलीपुरद्वार के कालचीनी का निवासी है.

  अहमदाबाद : मदरसों के सर्वे के दौरान टीम पर भीड़ का हमला

एसएसबी सूत्रों के मुताबिक, नेयना अपनी भतीजी यूनिस के साथ नीमा से शादी करने के लिए अमेरिका से भारत आई थी. नेयना ने 13 अप्रैल को नीमा से शादी की और 21 अप्रैल को हनीमून पर नेपाल चली गई. नेपाल से भारत में दोबारा प्रवेश करने से पहले तीनों को पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के लिए Tuesday रात को रोका. इस दौरान दोनों अमेरिकी महिलाओं के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ. इसके बाद एसएसबी जवानों ने दोनों अमेरिकी महिला और भारतीय युवक को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ में एसएसबी को यह पता चला कि फर्जी आधार कार्ड अलीपुरद्वार जिले के हैमिल्टनगंज में दस हजार रुपये देकर बनवाया गया था. फिलहाल एसएसबी ने तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाना Police को सौंप दिया है.

  प्रधानमंत्री मोदी ने मेदिनीपुर में टीएमसी पर साधा निशाना, कहा- तृणमूल घुसपैठियों को लगाती है गले

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *