पंजाब में केवल ग्रीन पटाखे चलाने की मंजूरी, समय किया गया तय

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर . Punjab सरकार ने त्योहार सीजन में पटाखों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इनके अनुसार Punjab में केवल ग्रीन पटाखे ही चलाए जाएंगे. इसके अलावा अगर पटाखे चलते या बिकते पकड़े गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. त्योहारों पर पटाखे चलाने के लिए सरकार ने अलग-अलग समय भी निर्धारित किया है.

Friday को Punjab सरकार की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार दीपावली के अवसर पर रात आठ से दस बजे, गुरुपर्व के मौके पर सुबह चार बजे से पांच बजे और रात नौ बजे से दस बजे तक, क्रिसमस के अवसर पर रात 11.55 बजे से मध्यरात्रि 12.30 बजे तक, नए साल के मौके पर रात 11.55 बजे से मध्यरात्रि 12.30 बजे तक पटाखे चलाए जा सकेंगे.

राज्य के पर्यावरण मंत्री मीत हेयर ने साफ किया कि राज्य में लिंक्ड पटाखों (चेन पटाखे या चेन) के निर्माण, स्टॉक, वितरण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह भी निर्देश दिया गया है कि पटाखों की बिक्री लाइसेंस-धारी व्यापारियों के माध्यम से ही की जाये.