पूर्वोत्तर में दूसरे चरण के मतदान का सुबह 9 बजे तक का रुझान

Guwahati , 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पूर्वोत्तर राज्यों में Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से संबंधित रुझान से पता चलता है की बड़ी संख्या में लोगों ने सुबह से ही पोलिंग बूथ पर जमा होकर मतदान किया है. असम की पांच, मणिपुर की आउटर मणिपुर और त्रिपुरा की त्रिपुरा ईस्ट Lok Sabha चुनाव क्षेत्र में मतदान सुबह 07 बजे शुरू हुआ. सुबह 9 बजे तक असम में 9.71 प्रतिशत मतदान, मणिपुर 15.49 प्रतिशत मतदान तथा त्रिपुरा में 16.66 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

  पूर्वोत्तर के चार राज्यों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

अबतक की जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

ज्ञात हो कि पहले चरण में 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश की दो Lok Sabha और 60 विधानसभा सीटों, मेघालय की दो, असम की पांच, नगालैंड की एक, मिजोरम की एक, त्रिपुरा की एक और मणिपुर की एक Lok Sabha सीट के लिए मतदान हुआ था.

  गुवाहाटी में भाजयुमो की विशाल बाईक रैली

(Udaipur Kiran) /श्रीप्रकाश

Leave a Comment