तृणमूल जान चुकी है कि हार रही है इसीलिए पुलिस के जरिए मतदाताओं को डरा रही है : निशीथ

Kolkata , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस वैचारिक रूप से पूरी तरह मर चुकी है और अब वह मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रही है. निशीथ प्रमाणिक कूचBihar से चुनावी मैदान में रहे.

प्रमाणिक ने मतदान के बाद Media कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों के दिल की धड़कन सुनने के बाद तृणणूल कांग्रेस के नेता इस बार भयभीत हैं, इसलिए ये लोग सुबह से कूचBihar में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी चीजें तब होती हैं, जब कोई पार्टी वैचारिक मोर्चे पर मर जाती है. तृणमूल अब ऐसी ही स्थिति में आ गई है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पास अब सिर्फ Police का सहारा लेकर लोगों को धमकाने का ही विकल्प बचा हुआ है.

  तृणमूल के लिए काम कर रहे हैं बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी – भाजपा

दरअसल Friday को प्रदेश की तीन Lok Sabha सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार शामिल है, लेकिन सर्वाधिक हिंसा कूचBihar में दर्ज की गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री प्रमाणिक ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होना है, जिन्हें तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले का शिकार होना पड़ा है. प्रमाणिक ने तृणमूल विधायक उदयन गुहा के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने प्रमाणिक के समर्थकों पर राज्य में हिंसा का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया था. प्रमाणिक ने कहा कि यह तृणमूल की शैली बन चुकी है कि पहले वो परेशानी पैदा करते हैं और इसके बाद वो इसके लिए दूसरों पर आरोप मढ़ते हैं. लेकिन, अब उन्हें अपनी इस प्रवृत्ति की वजह से आम लोगों के बीच विरोध का सामना करना पड़ रहा है. (Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

  इस बार दोगुनी अंतर से जीतूंगी, नामांकन के बाद बोली लॉकेट चटर्जी

Leave a Comment